Satyavan Samachar

घर से नाराज किशोरी ने नहर में कूदकर की खुदकुशी

रिपोर्टर रजनीश कुमार 

अजीतमल औरैया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमावता नहर के पुल के पास किशोरी का शव मिला। मृतक मनीषा पुत्री बाबू सिंह दोहरे उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मेहंदीपुर चकरनगर महेवा जनपद इटावा घर से नाराज होकर कल शाम 5:00 बजे बहेड़ा पुल से नहर में छलांग लगा दी। महेवा चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम सुबह से लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही थी खोज बीन में अमावता पुल के पास 24 घंटे के बाद शब को बरामद किया। घटनास्थल पर महेवा चौकी प्रभारी अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स,सुधीर चौबे लेखपाल और एसडीआरएफ की टीम से नीरज मिश्रा, रवि सिंह अखिलेश आर्या और धनंजय यादव बी कंपनी लखनऊ स्थापित इटावा ने कड़ी मस्सकत के बाद शव को बरामद किया। परिजनों ने बताया कि मृतक राज्य स्तरीय खिलाड़ी थी जो 3 किलोमीटर रनिंग में मंडल टॉप थी। वही लॉन्ग जंप की भी चैंपियन रही।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »