Satyavan Samachar

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया।

आजमगढ़ -जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों/बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को करने का निर्णय लिया गया एवं मेन रोड से विपणन केन्द्र पर आने वाली सड़क को बनाये जाने हेतु उद्यमी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासा अधिकारी, नगरपालिका मुबारकपुर को निर्देश दिया कि अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करें।
श्री गुलाम सरवर एवं हाजी मंसूर द्वारा पावरलूम बिजली के बकाये में ब्याज जोड़े जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने पावरलूम बुनकरों से बिजली बिल बकाये में ब्याज न लिये जाने के सम्बन्ध में अधिशासा अभियन्ता विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही साथ हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में कुल 158 दुकाने बनाई गई है, जिसके सापेक्ष मात्र 80 दुकानों का आवंटन किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त हथकरघा को निर्देश दिया कि शेष रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुबारकपुर सिल्क साड़ी के लिए विश्व प्रसिद्ध है और जनपद का ओडीओपी प्रोडक्ट भी है। उन्होने कहा कि यह विपणन केंद्र 2019 में आरंभ हुआ था, कोविड काल के कारण यह बंद रहा। यहा के कारीगर भाई-बांधुओं के द्वारा बनाए जा रहे सिल्क साड़ी इत्यादि को मार्केटिंग में काफी दिक्कत आती थी, इसके दृष्टिगत इसको आज फिर से चालू किया गया है, अब यह हर सप्ताह शुरुआती फेज में मंगलवार को खुला रहेगा और धीरे-धीरे इसको पूरे सप्ताह चालू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले माह यहां पर बॉयर-सेलर मीट का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास यही रहेगा कि सभी संबंधित के साथ समन्वय कर यहां के उत्पादों को अच्छा बाजार मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त हथकरघा, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुबारकपुर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, श्री इप्तेखार अहमद, सचिव, विपणन केन्द्र मुबारकपुर आदि उपस्थित रहें ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »