रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल तहसील क्षेत्र में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के आह्वान पर बारे एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हापुड़ मे पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये व्यवहार एवं लाठी चार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन तहसील अजीतमल में बार एशोसिएशन कें समस्त अधिवक्ता, स्टाम्प वेंडर व दस्तावेज लेखक व फोटा कापी दुकनदार पूर्ण रूप से कलम बन्द हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन किया, जिससे तहसील अजीतमल के कार्यालय मे अधिवक्ताओं द्वारा कोई कार्य नही हुआ। धरना प्रदर्शन में हापुड़ में अधिवक्ताओं पर की गयी वर्वरता पूर्ण लाठी चार्ज की निन्दा की गयी तथा वकीलो का पूर्ण समर्थन किया उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के निर्देश पर अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन 08/09/2023 तक अनवरत जारी रहेगा आज के धरना प्रदर्शन से अध्यक्ष शेषनारायन सा व महामन्त्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित समस्त अधिवक्ता ,बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी , चन्द्र पाल सिंह सेगर नागेद तिवारी, अभय मिश्रा, गोविन्द दीक्षित नरेश चंद्र , नाथूराम गौतम राजेश सिह, राजावत, सन्दीप सक्सेना, अमोद त्रिपाठी,गौरव तिवारी,प्रवेश सविता सर्वेश सविता, राहुल, देवेश चतुवेदी, विमल तिवारी, सुशील सक्सेना उमेश तथा जिला स्टांप वेंडर के विनय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
