Satyavan Samachar

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन टीवी एवं मोबाइल के दुष्प्रभाव की शिविर में दी गई जानकारी

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया। जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैस के निर्देशन में बुधवार को 100 शैय्या जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, राष्ट्रीय लोक अदालत, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, टीवी व मोबाइल के दुष्प्र•ााव आदि के सम्बंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।
ग्राम चिचौली स्थित 100 शैय्या जिला अस्पताल में आयोजित विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कर रही सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा ने लोगों को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, टीवी व मोबाइल के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने की अपील की। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रियंका पांडेय ने पोषण सम्बंधी जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी रविदत्त ने राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, विशेष लोक अदालत आदि के सम्बंध में जानकारी दी। शिविर का संचालन पीएलवी लालता प्रसाद ने किया। इसके साथ ही लोगों को 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में 100 शैय्या जिला अस्पताल के मैनेजर डॉ. सुनील कुमार, जिला विधिक से कार्यालय प्र•ाारी दिलीप कुमार, पीएलवी किरन चौहान, पायल राठौर, जुबली, आले हसन, गौरव सिन्हा, कुमारी शिवानी, दामिनी कुमारी, रेखा देवी, नीतू पाल, प्रीती गौतम, दीक्षा, अनुपम, आकांक्षा गौतम, अनुज कुमारी समेत प्रभारी संख्या में नर्सिंग की छात्राएं, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »