Satyavan Samachar

चीन में राष्ट्रपति के अलावा किसी और के पास किसी तरह के अधिकार नहीं होता इसलिए जिनपिंग g20 से बचने के लिए कहा मैं निराश हूं

ब्यूरो चीफ सुधीर सिंह:

चीन में राष्ट्रपति के अलावा किसी और के पास किसी तरह के अधिकार नहीं होता इसलिए जिनपिंग g20 से बचने के लिए कहा मैं निराश हूं लेकिन मैं उनसे मिलूंगाg20 के बैठकों को लेकर चिंकारा भैया शुरू से ही सहयोग वाला नहीं रहा है भारत ने जब गरीब देश के कर्ज को माफ करने की अपील की चीन ने इस पर भी एतरा जताया था भारत ने उसे वक्त कहा चीन को खुलकर सामने आने और यह बताने की जरूरत है कि उनका कर्ज क्या है और इसे कैसे निपटना है भारत में चीन को नसीहत में थी ऐसा नहीं हो सकता कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष कटौती करें और यह फंड चीन के कर्ज निपटने के लिए इस्तेमाल हो वह किसी तरह की बैठक में जो बिडेन के साथ डेलिगेशन में आ रही हैपीपल्स का चीन के तत्कालीन गवर्नर से मुलाकात कर साथ आने की अपील की थी चीन के राष्ट्रपति दुनिया का सामना करने से बच रहे हैं g20 समिट में कर्ज पुनर्गठन के प्रस्ताव पर सभी देश एक साथ मोहर लगा सकते हैं जिनपिंग यह जानते हैंफूलों से उनकी खुशबू से उनका स्वागत करना एक और बड़ा काम हो जाता है और यही काम g20 में भी नजर आएगी जहां आप देख सकते हैं कि यह तमाम फूल जो है वह यहां पर आपको गाज़ीपुर मंडी में नजर आ रहे हैं और यहीं से अलग-अलग तरीके से आने वाले हैं उनके स्वागत के लिए जा रहे हैं और यहां आप अलग-अलग वैरायटी जो है वह देख रहे हैंफ्लावर का लगभग डबल रेट है इस समय और g20 प्लस जन्माष्टमी के कारण भी रेट बड़ा है और जी-20 के कार्ड भी रेट बढ़ा है g20 का कार्यक्रम देश के स्वाभिमान देश के एक गव की बात कहा जा सकता है औरकार्यक्रम में जहां देश का नाम रोशन होगा भारत का नाम रोशन होगा वहीं फूलों के जरिए जो हमारी मित्रता की खुशबू है वह भी उन विदेशी मेहमानों तक पहुंचेगी इसकी हम उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि जितना ही ज्यादा बढ़ता हुआ आपको आने वाले दिनों में और ज्यादा नजर आएगा

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »