रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिकरोड़ी गांव में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी ग्राम पंचायत पचदेवरा स्थित हनुमान मन्दिर से रात्रि में अज्ञात चोर कलस उतार ले गए और ग्राम जाजपुर में माता के मन्दिर से घंटा भी ले गए गांव वालों ने बताया कि रोज रात्रि में अक्सर अज्ञात लोग देखे जाते है मन्दिर का कलस सिकरोडी गांव के पास सड़क के किनारे खेतो में स्कूल के बच्चो को सुबह स्कूल आते समय पड़ा मिला जिसे बच्चे वापस लाए।