रिपोर्टर रजनीश कुमार:
अजीतमल तहसील परिसर में दिनांक 06 सितम्बर उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के आवाहन पर बार एसोसियेशन अजीतमल के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये अमानवीय व्यावहार एवं लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और दिनांक 04.09.2023 को उप जिलाधिकारी अजीतमल की अनुपस्थिति में तहसीलदार अजीतमल को पांच सूत्री मांगो का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें हापुड़ के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी को वहां से तुरन्त हटाये जाने तथा दूसरे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने व अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखे गये झूठे मुकदमे तत्काल वापस लेने, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिये जाने तथा प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कराये जाने की मांग की गयी। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर आज धरना प्रदर्शन किया। जहां पर जोरदार तरीके से नारेबाजी कर हापुड़ के अत्याचारियों को बर्खास्त करने की मांग की गयी। घटना स्थल से उठकर अधिवक्ताओं ने कार्यालय के बाहर डी०जी०पी० एवं मुख्य सचिव का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के निर्देश पर कल दिनांक 06.09.2023 को भी अधिवक्ता पूरी तरह से कलम बन्द हडताल पर रहकर अपनी मांगो के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेगे आज के धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष शेष नारायण सक्सेना एडवोकेट व महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट सहित बृजेन्द्रनाथ त्रिपाठी एडवोकेट, चन्द्रपाल सिंह सेंगर एडवोकेट, अरविन्द सिंह सेंगर एडवोकेट धर्म नारायण प्रजापति एडवोकेट, गौरव त्रिपाठी एडवोकेट, नागेन्द्र तिवारी एडवोकेट, संदीप शुक्ला एडवोकेट अनुज दोहरे एडवोकेट सर्वेश कुमार सविता शैलेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, गुलाब सिंह एडवोकेट, सुनील कुमार कुशवाहा एडवोकेट, गोपाल सिंह सेंगर एडवोकेट, पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट बृजेश सविता एडवोकेट, कमलेश राजपूत एडवोकेट नरेश चन्द्र दुवे एडवोकेट, आलोक कुमार एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं के साथ-साथ डाकिम सिंह, शिव कुमार स्टाम्प वेण्डर मौजूद रहे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ने दी।