Satyavan Samachar

महिला की हत्या करने वाले को मुठभेड़ में किया घायल

रिपोर्टर रजनीश कुमार:

अजीतमल औरैया।
इस वक्त की बड़ी खबर औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र से जहा एक अज्ञात महिला का शव एक सितंबर को सुबह सुंदरम होटल के पीछे कब्रिस्तान के पास मिला था। महिला की सिनाक्त किरन देवी पत्नी संजू निवासी मुरैना जिला भिंड ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर महिला की हत्या के अनावरण हेतु थाना पुलिस ,एसओजी और सर्विलांस की टीमो को लगाया गया था जिसमें आज टीमों ने मुखबिर की सूचना और सर्वलेंस के आधार पर अभियुक्त मोहम्मद शमीम मंसूरी उर्फ कल्लू पुत्र मुनीम निवासी नबीनगर बाबरपुर को घेराबंदी कर मदन गौतम पूर्व विधायक के क्षतिग्रस्त होटल के सामने एनएच 19 भीखेपुर में मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर कट्टे से फायर कर दिया पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में सीधे पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां उसकी हालात को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला को बुलाया था। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, महिला का मोबाइल ,1500 रुपए बरामद हुए। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक चालू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, अजीतमल कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान, अयाना थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, गोविंद एसओजी प्रभारी,धर्मेंद्र, दुष्यंत ,नवीन ,अंकित, विजयकांत, दीपक, ललित पटेल, ओम जी पांडे ,सुबोध, सर्वेश ,गौरव चौधरी ,कुलदीप चौधरी एसओजी और सर्व लाइंस की टीम,मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »