रिपोर्टर रजनीश कुमार:
अजीतमल औरैया।
इस वक्त की बड़ी खबर औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र से जहा एक अज्ञात महिला का शव एक सितंबर को सुबह सुंदरम होटल के पीछे कब्रिस्तान के पास मिला था। महिला की सिनाक्त किरन देवी पत्नी संजू निवासी मुरैना जिला भिंड ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर महिला की हत्या के अनावरण हेतु थाना पुलिस ,एसओजी और सर्विलांस की टीमो को लगाया गया था जिसमें आज टीमों ने मुखबिर की सूचना और सर्वलेंस के आधार पर अभियुक्त मोहम्मद शमीम मंसूरी उर्फ कल्लू पुत्र मुनीम निवासी नबीनगर बाबरपुर को घेराबंदी कर मदन गौतम पूर्व विधायक के क्षतिग्रस्त होटल के सामने एनएच 19 भीखेपुर में मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर कट्टे से फायर कर दिया पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में सीधे पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां उसकी हालात को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला को बुलाया था। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, महिला का मोबाइल ,1500 रुपए बरामद हुए। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक चालू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, अजीतमल कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान, अयाना थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, गोविंद एसओजी प्रभारी,धर्मेंद्र, दुष्यंत ,नवीन ,अंकित, विजयकांत, दीपक, ललित पटेल, ओम जी पांडे ,सुबोध, सर्वेश ,गौरव चौधरी ,कुलदीप चौधरी एसओजी और सर्व लाइंस की टीम,मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे।
![Prashant Yadav](https://satyavansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-04-at-11.24.41-AM_uwp_avatar_thumb.jpeg)