रिपोर्टर रजनीश कुमार:
अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहारी निवासी हिमांशु पुत्र अमर सिंह पाल ने कोतवाली में तहरीर दी की मेरे पिता जी को डॉक्टर शिवराम पाल ने गलत जगह इंजेक्शन लगा दिया है जिससे अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके कारण इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी जब प्रार्थी ने डाक्टर से कहा आपने जो एंजेकशन लगाया है उसकी वजह से मेरे पिता की मृत्यु हो गयी झोला छाप डा. शिवराम पाल अचानक आग-बबूला होकर हमको गाली गलौच करने लगा और धमकी देने लगे तुम्हे जो करना हो कर लो और यहाँ से भाग जाओ झोला छाप डाक्टर शिवराम पाल हाईवे के समीप अपना क्लीनिक चलाते है इनके पास कोर भी डिग्री नही है यह जानकारी उसे बाद मे पड़ी लोगो को अपने आप को डिग्री होल्डर डाक्टर बताकर मरीजो के साथ धोखाधड़ी करते है जबकि इनके पास कोई डिग्री नही है।जो कि एक बड़ी लापरवाही है इनकी लपरवाही की वजह से ही मेरे पिता जी की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से पू०पी० 112 पर पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी को अवगत कराया। घटना स्थल पर सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। कोतवाली प्रभारी ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई जांच चल रही है शिवराम पाल को हिरासत में लिया गया है।