Azamgarh: पवई थाना क्षेत्र के रज्ज़ाकपुर गांव में 31 अगस्त को साढ़े इग्यारह बजे के लगभग प्रीती राजभर 24 वर्ष पुत्री लालचंद ने फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी पवई।थाने में माँ सुशीला द्वारा तहरीर दी गई है । गांव के लोगो द्वारा बताया गया कि इसकी शादी दो मई 2023 को सोनू पुत्र मुन्नर राजभर ग्राम कटैया थाना अखण्डनगर ,सुल्तानपुर में हुई थी ,।शादी में प्रीती अपने ससुराल लगभग25 दिन रहकर आई थी ,।और वह ससुराल के लोग व पति सोनू की कार्य शैली से संतुष्ट नहीं थी क्यो की सोनू शराब पीकर मारपीट करता था ।अभी दो दिन पहले उसका पति रज्जाकपुर आया था और प्रीती को गाली दे रहा था जब गांव के लोगो ने विरोध किया तो चला गया ।और आज भी प्रीती मौत को गले लगाने से पहले उससे फोन पर बात की और फोन पर क्या हुआ कि वह मौत को गले लगा लिया ।उसकी माँ सुशीला अपने मायके राखी बांधने गई थी घर पर उसकी दो बहनें एक छोटा भाई था कोई सामान लेने उसकी छोटी बहन सरिता बाहर गई थी जब घर मे गई तो वह देखा कि वह फंदे पर झूल रही है ,बाहर आकर शोर मचाया और गांव के लोग आए तो देखा कि वह मर चुकी है तब उसकी माँ को फोन किया गया वह भागकर आई देखा तो उसकी बेटी प्रीति फंदे से झूल रही थी बेटी को फंदे से झूलते देख मां के होश उड़ गए।मृतका का पिता शादी करने के बाद बाहर कमाने गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पवई थाना पर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मां का घर पर रो-रो कर हुआ बुरा हाल क्षेत्र में यह दूसरी सनसनी घटना है ।
