आजमगढ़ 01 सितम्बर– पंचायत उप निर्वाचन अगस्त सितंबर 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं लगभग 484 मतदान कार्मिकों को 91 बूथों के लिए दो पालियों में (11बजे से 1 बजे तक और 2 बजे से 5 बजे तक) नेहरू हाल में प्रशिक्षण में दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक कार्मिक प्रभारी प्रशिक्षण इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने कार्मिकों को बताया कि मतदान 6 सितंबर को 7ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगा तथा पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों के विषय में विस्तार से बताया तथा टेंडर वोट, चैलेंज वोट, पीठासीन की डायरी, मत पत्र लेखा के विषय में भी बताया गया। प्रशिक्षण में मतपेटी की हैंड्सआन ट्रेनिंग दी गई। सभी प्रशिक्षकों ने मतपेटी खोलने एवं बंद करने का प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण में सहायक कार्मिक प्रभारी जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत सर्वे ने बताया कि बिलरियागंज और मार्टिनगंज में जिला पंचायत सदस्य के एक-एक पद तथा तरवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऊंचाहूवा तथा पल्हना ब्लॉक के ग्राम पंचायत कबूतरा में प्रधान पद के लिए उपचुनाव होना है।
प्रशिक्षण में समस्त एआरओ, इलेक्शन से अनूप सिंह, एनआईसी से संतोष राय, सुशीम, निखिल, अभिषेक, आशुतोष, ऋषिकेश, अंजनी, नितिन आदि उपस्थित थे।
