Satyavan Samachar

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

अजीतमल।।। कोतवाली क्षेत्र के डबल मर्डर से थरथराए जनपद ईटों से सिर्फ कुचलकर की गई दोनों हत्याएं

ब्यूरो चीफ सुधीर सिंह औरैया

अजीतमल।।। कोतवाली क्षेत्र के डबल मर्डर से

थरथराए जनपद ईटों से सिर्फ कुचलकर की गई दोनों हत्याएं।।।।

अजीतमल औरैया की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोहानी कला निवासी रामदास केवट पुत्र नाथूराम केवट उम्र करीब 38 वर्ष का आज रात में कुछ लोगों ने ईट से सर कुचल कर हत्या किए जाने की परिजनों ने कमलेश पुत्र कुंवर सेन वाल्मीकि मयंक पुत्र रामकुमार राजपूत कल पुत्र नाथूराम राजपूत महेश दोहरे पुत्र हरिराम दोहरे निवासी गोहानी कला और पति राम पुत्र नामालुम
निवासी सिक्योरिटी इन लोगों पर हत्या का शक है पुलिस को सूचना ग्राम प्रधान ने दीमृतक के भाई का आरोप है कि गांव के निवासी कमलेश बाल्मिक पुत्र कुंवर सिंह वाल्मीकि के समर पर झोपड़ी में मीत दारू पार्टी हुई थी जबकि इस दौरान किसी ने न किसी ने योजना वध तरीके से भाई के सिर पर ईंट से बाहर किया बार करते ही हमला का हत्या अंजाम दे दिया मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है रोहित उम्र 17 वर्ष रजनी उम्र 10 वर्षरघुराज उम्र 8 वर्ष मृतक की पत्नी की मृत्यु पिछले वर्ष बीमा के चलते हो गई थी कमलेश पुत्र कुंवर सेन वाल्मीकि से समर पर झोपड़ी में मीट दारु बनने के कारण जो की कमलेश पुत्र कुंवर सेन वाल्मीकि के सर पर एक घटना का आरोप लगाया गया है पुलिस ने सभी लोगों को टीम के कमलेश वाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ करि है घटनास्थल पर फौरन सिंह और सब लाइंस की टीम भी पहुंची जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा घटना स्तर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षकके दिवंगर सिंह कुशवाहा क्षेत्र अधिकारी भारत पासवान कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान चौकी प्रभारी राजेश यादव पुलिस फोर्स घटनास्थलों पर पहुंचे।।।।।

।।।।। अज्ञात महिला का शव।।
।।।।
एन एच 19 हीर पैलेश के पीछे कब्रिस्तान के पास खेत में मिला अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़काम प्रथम दृश्य देखने से पता चला रहा हैकी महिला की ईंट से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका है सुबह प्लान पर गए एक व्यक्ति ने अज्ञात महिला का आर्थिक शरीर पड़ा देखा पुलिस को सूचना दीअपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे वहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में दिया और पोस्टमार्टम को लिए भेज दियामृतक को पहचान के लिए हर सूचना की गई महिला के पहचान नहीं हो सकी पुलिस जांच पड़ताल में कार्रवाई में ड्यूटी

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप।

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप औरैया : पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय और उनके भतीजे पर

Read More »

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज।

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज

Read More »

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »