ब्यूरो चीफ सुधीर सिंह औरैया
अजीतमल।।। कोतवाली क्षेत्र के डबल मर्डर से
थरथराए जनपद ईटों से सिर्फ कुचलकर की गई दोनों हत्याएं।।।।
अजीतमल औरैया की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोहानी कला निवासी रामदास केवट पुत्र नाथूराम केवट उम्र करीब 38 वर्ष का आज रात में कुछ लोगों ने ईट से सर कुचल कर हत्या किए जाने की परिजनों ने कमलेश पुत्र कुंवर सेन वाल्मीकि मयंक पुत्र रामकुमार राजपूत कल पुत्र नाथूराम राजपूत महेश दोहरे पुत्र हरिराम दोहरे निवासी गोहानी कला और पति राम पुत्र नामालुम
निवासी सिक्योरिटी इन लोगों पर हत्या का शक है पुलिस को सूचना ग्राम प्रधान ने दीमृतक के भाई का आरोप है कि गांव के निवासी कमलेश बाल्मिक पुत्र कुंवर सिंह वाल्मीकि के समर पर झोपड़ी में मीत दारू पार्टी हुई थी जबकि इस दौरान किसी ने न किसी ने योजना वध तरीके से भाई के सिर पर ईंट से बाहर किया बार करते ही हमला का हत्या अंजाम दे दिया मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है रोहित उम्र 17 वर्ष रजनी उम्र 10 वर्षरघुराज उम्र 8 वर्ष मृतक की पत्नी की मृत्यु पिछले वर्ष बीमा के चलते हो गई थी कमलेश पुत्र कुंवर सेन वाल्मीकि से समर पर झोपड़ी में मीट दारु बनने के कारण जो की कमलेश पुत्र कुंवर सेन वाल्मीकि के सर पर एक घटना का आरोप लगाया गया है पुलिस ने सभी लोगों को टीम के कमलेश वाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ करि है घटनास्थल पर फौरन सिंह और सब लाइंस की टीम भी पहुंची जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा घटना स्तर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षकके दिवंगर सिंह कुशवाहा क्षेत्र अधिकारी भारत पासवान कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान चौकी प्रभारी राजेश यादव पुलिस फोर्स घटनास्थलों पर पहुंचे।।।।।
।।।।। अज्ञात महिला का शव।।
।।।।
एन एच 19 हीर पैलेश के पीछे कब्रिस्तान के पास खेत में मिला अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़काम प्रथम दृश्य देखने से पता चला रहा हैकी महिला की ईंट से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका है सुबह प्लान पर गए एक व्यक्ति ने अज्ञात महिला का आर्थिक शरीर पड़ा देखा पुलिस को सूचना दीअपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे वहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में दिया और पोस्टमार्टम को लिए भेज दियामृतक को पहचान के लिए हर सूचना की गई महिला के पहचान नहीं हो सकी पुलिस जांच पड़ताल में कार्रवाई में ड्यूटी