सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
जिलाबदर अभियुक्त को पकड़कर जेल भेजा गया
अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरसान चौकी क्षेत्र में अभियुक्त सुनील कुमार चौहान पुत्र विश्वनाथ सिंह अन्तर्गत धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना अजीतमल में जिला बदर किया गया था। एस आई सन्तोष कुमार मय हमराह गौरव चौधरी व कुलदीप के साथ ग्राम भदसान में तिराहा पर पहुँचा तो मुखबिर से खास सूचना मिली कि जिला बदर सुनील कुमार चौहान पुत्र विश्वनाथ सिंह भदसान अपने घर पर आया है यदि जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर चल दिये जैसे ही हम पुलिस वाले सुनील कुमार चौहान के घर पर पहुंचे तो वह घर के दरवाजे के बाहर खड़ा था भागने लगा तभी पुलिस वालों ने घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया।पकड़े गये व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया की त्यौहार की वजह से घर आया था। थाना कार्यालय से जानकारी की गई तो माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा दि022-6-2023 से अपराध संख्या 354/23 पर जिला बदर घोषित किया गया है और जिले में 6 माह के लिए जिले की सीमा में न आने को रोका गया है आदेश की जानकारी के बाद भी अभियुक्त जिले की सीमा में घर पर आया है और माननीय जिलाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन किया है जो कि धारा 3/10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 से अवगत कराते हुए समय करीब रात्रि 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जिला बदर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।