सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बालाजी अकैडमी गढ़िया रोड अजीतमल, अनंतराम गेस्ट हाउस, अटसु नवीन नगर विद्यालय, और बारेपुर इंटर कॉलेज अत्यादि में हुई चोरियों का खुलासा हुआ जिसमें पांच बदमाश पकड़े गए जिनके पास से चोरी का सामान और चोरी करने वाले उपकरण भी बरामद हुए। सत्य प्रकाश निषाद उर्फ सनी पुत्र अभिलाख निवासी अंदाबा की मढैया इटावा उम्र 26 वर्ष, कल्लू प्रजापति पुत्र रामनारायण निवासी शांति नगर आशावाद रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 28 वर्ष, अमन जाटव पुत्र छोटेलाल गली नंबर 3 सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष, भरत लाल राठौर पुत्र यादराम निवासी खंचापुर आशाबाद फिरोजाबाद उम्र 40 वर्ष, बबलू राठौर पुत्र महेश राठौर निवासी नगला ईंचा जसवंत नगर जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष सभी बदमाशों को माननीय न्यायालय भेजा गया। उपर्युक्त अभियुक्त में से चार लोगों के पास 315 बोर के तमंचे और दो दो अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। अमन जाटव के पास से अवैध असलाह बरामद नहीं हुआ। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है और शेष चोरियों का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।