Satyavan Samachar

तहसील अजीतमल के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में लाठी चार्ज का किया विरोध

सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
अजीतमल औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र में आज दिनांक 30 अगस्त 2023 को बार एसोसिएशन तहसील अजीतमल के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार जनपद हापुड़ में दिनांक 29/08/2023 को अधिवक्ताओं पर पुलिस ने जिस बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया जिसमें 25 अधिवक्ता घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है उक्त घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है इस से क्षुब्ध होकर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता न्याय कार्यसे विरत रहे घटना की घोर निंदा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन श्रीमान उप जिला अधिकारी अजीतमल को दिया जिसमें बार एसोसिएशन अजीतमल ने मांग की अवलंब जिलाधिकारी हापुड़ पुलिस अधीक्षक हापुड़ व क्षेत्राधिकारी हापुड़ का स्थानांतरण अभिलंब अन्यंत्र किया जाए तथा दोषी पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ अभिलंब मुकदमा दर्ज किया जाये व गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए और जो घायल अधिवक्ता है उन्हें मुआवजा दिया जाए सरकार द्वारा मांगों पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आंदोलन की रणनीति पर विचार करेंगे ज्ञापन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनारायन सक्सेना, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, एडवोकेट मंत्री सुनील कुमार कुशवाहा, के नेतृत्व में दिया गया। मौके पर एल्डर कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सेंगर एडवोकेट अरविंद कुमार सिंह सेंगर, एडवोकेट धर्म नारायण प्रजापति, संदीप सक्सेना, गौरव त्रिपाठी, सर्वेश कुमार सविता, गोपाल सेंगर, पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेंद्र कुमार प्रजापति ने दी।
Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »