आजमगढ़ : दिनांक- 30.08.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना फूलपुर व क्षेत्राधिकारी फूलपुर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें समस्त अभिलेखों के अवलोकन किया गया जिसमें रजिस्टर नं0-04 एवं अन्य रजिस्टर में प्रविष्टिया अध्यावधिक न होने पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर कार्यालय में 03 कर्मचारियों की अनुपस्थिति पाये जाने पर रपट गैरहाजिरी अंकित करायी गयी।
