Satyavan Samachar

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किये जा रहे कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:

दुर्घटना बाहुल्य चिन्हित स्थलों पर संकेतांक बोर्ड स्थापित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यकता अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये _ जिलाधिकारी

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दुर्घटना बाहुल्य चिन्हित स्थलों पर संकेतांक बोर्ड स्थापित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यकता अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बैठक में सभी संबंधितों को बुलाया जाये ताकि विभाग से संबंधित जानकारी/ दिए गये निर्देशों के अनुपालन के संबंध में अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन को दुर्घटना के कारणो के संबंध में अवगत कराते हुए बचाव हेतु जागरूकता लाये जाने से संबंधित कार्यक्रमों/प्रतियोगिताएं आयोजित की जाये जिससे लोगों में जागरूकता आये और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दुर्घटना में पीड़ित को समय से उपचार हेतु पहुंचाने की हर संभव उपाय किए जायें जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बच सके। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी संदेश दे कि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को समय से उपचार दिलाने उसकी जान बचाने के लिए पुरस्कार भी दिया जाता है इसलिए यदि किसी की उपस्थिति में कोई दुर्घटना होती है तो पीड़ित/पीड़ितों को आवश्यक व्यवस्था करके नजदीकी अस्पताल में पहुंचाये जिससे उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आपके प्रयास से किसी की जान बचती है तो उसका परिवार तो उजड़ने से बचता ही है और आपको दुआये भी मिलती हैं। उन्होंने निर्देश दिए की दुर्घटना के मामलों में दी जाने वाली सहायता राशि के मामलो को शीघ्रता से निस्तारित कराते हुए आर्थिक सहायता दिलायी जाये इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने बेला, बिधूना आदि के बीच रास्तों पर पड़ने वाले वृक्षों को अन्यत्र रोपित करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिये। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की दुर्घटना बाहुल्य शेष स्थानों की सूची भी उपलब्ध कराये जिससे आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सके। मार्गो पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले पशुओं को तत्काल हटवाकर संबंधित अधिकारी उसको गड्ढा खुदवाकर दफनाने की प्रक्रिया काराये। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर दंडित किया जाये।
बैठक में अवगत कराया गया कि किए जा रहे प्रयासों से पूर्व की अपेक्षा दुर्घटनाओं में कमी आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रेडियम आदि और अधिक लगाया जाए जिससे आने – जाने वालों को दूर से जानकारी हो और वह नियंत्रित होकर चल सकें। पूर्व बैठक में अवैध कट बंद करने के अनुपालन में कार्य तेजी से किया जा रहा है और लगातार इस पर नजर रखी जा रही है जिससे यातायात बाधित न होने पाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०रा) महेंद्र पाल सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा।

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा वन विभाग लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से करा रहा है पार्क का सौंदर्यीकरण बच्चों के ज्ञान वर्धन और मनोरंजन के लिए लगेगी वन्य जीवों की कलाकृतियां पार्क के नये गेट और महिला, पुरुष प्रसाधन का भी होगा निर्माण

Read More »

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की??

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।  साथ ही दर्ज मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई / विवेचना पर भी रोक लगा दी.. इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई के बाद जस्टिस सांगवान और जस्टिस इदरीसी ने ACP मोहसिन

Read More »

प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां, युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए घटना को दिया अंजाम, कई लोग हुए घायल

बरेली। यूपी के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में मंगलवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दरअसल, प्रेम विवाह कर डेढ़ महीने बाद जब प्रेमी युगल घर लौटा तो युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में दूसरे

Read More »

उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सतीश महाना जी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में

Read More »