सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
केंद्र सरकार की टीम ने ग्राम पंचायत बूढादाना का किया निरीक्षण टीम ने गाँव की स्वच्छता व्यवस्था को बारीकी से देखा l
खुले में शौंच जाने के संबंध में टीम ने ग्रामीणो की जानकारी l
टीम ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर देखर जताई खुशी l
फफूँद l औरैया l
भाग्यनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत बूढादाना में केंद्र सरकार की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया टीम ने स्वच्छता, शौचालयों, प्लास्टिक कचरा निस्तारण, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था आदि योजनाओं के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया l रविवार को भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बूढादाना में केंद्र सरकार की टीम में आये नितिन कुमार शर्मा ने गाँव बूढादाना में साफ सफाई का निरीक्षण किया साथ ही गाँव में बने सार्वजनिक शौचालयों,शोक पिट,विद्यालयो में बने शौचालयों, आँगन वाड़ी केंद्र पर बने शौचालय, फ़िल्टर चैम्बर, वर्मीकम्पोस्ट, कचड़ा पात्र, पंचायत भवन,रिसोर्स रिकबरी सेंटर तथा गाँव की गलियों एवं नालियों का निरीक्षण किया उन्होंने गाँव वासियों से भी सफाई के संबंध में जानकारी ली,निरीक्षण के दौरान प्रधानो एवं टीम के सदस्य ने पौधारोपण भी किया l इस अवसर पर प्रधान बूढादाना मोहित सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत कोठीपुर अमरेश पांडेय, पंचायत सचिव रविंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक कौआरडी नेटर रवि राजपूत, ब्लॉक कर्मी देवेंद्र सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे l