Satyavan Samachar

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गई।

आजमगढ़ 29 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में व्यापारियों के विद्युत से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-प्रथम को निर्देश दिए कि विद्युत से संबंधित समस्त समस्याओं का निस्तारण कराएं एवं जहां पर आवश्यक हो, वहां पर अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाएं तथा ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करायें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि पंजीकृत समस्त जन सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं। योजना अंतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाल,े हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि पात्र होंगे। योजना अंतर्गत पंजीकरण हेतु हाथों और औजारों से काम करने वाले परंपरागत कारीगर एवं शिल्पकार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस हेतु पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन लिए जाएं और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अंतर्गत बैंकों में लंबित समस्त आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कौशल विकास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि रोजगार मेलों के माध्यम से जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट हेतु कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए प्लान तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि कौशल विकास, सेवायोजन, आरसेटी एवं राजकीय औद्योगिक प्रतिशण संस्थान आजमगढ़ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक कंपनियों में प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं का प्लेसमेंट कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इनपैनल्ड कंपनियों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कराते हुए कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एलडीएम यूबीआई, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »

मकान की दो मंजिला छत पर चढ़ा सांड, लोगों में मचा हड़कंप !

आगरा देहात ब्रेकिंग मकान की दो मंजिला छत पर चढ़ा सांड, लोगों में मचा हड़कंप मकान की छत से सांड के पास जाने के लिए लोगों ने किया प्रयास काफी देर तक उसके पास तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लोग सांड को छत से नीचे उतारने के लिए ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा,

Read More »

साली को चाट खिलाने पर ससुर ने बीच बाजार में की जमकर पिटाई !

मैनपुरी में साली को चाट खिलाने पर एक व्यक्ति ने अपने दामाद की पिटाई कर दी। भरे बाजार उसे चप्पल और जूतों से पीटा। उसने अपने दामाद और छोटी बेटी को बाजार में एक साथ चाट खाते देख लिया। लड़ाई देख मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लोगों ने

Read More »