सुधीर सिंह राजपूत औरैया मीडिया प्रभारी एवं क्राइम रिपोर्टर
औरैया के भारती विद्यालय में 28 अगस्त को डिस्ट्रैक्टेड योगासन स्पोर्ट संगठन औरैया के तत्व धन में आयोजित योगासन खेल का प्रतियोगिता में जनपद के बच्चों का बढ़-चढ़कर बोल वाला रहा जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में बच्चों ने योगासन खेल का हुनर दिखायावही सब जूनियर अकादमी के हालात्कारी सिंगल में प्रदर्शन करते हुए बच्चे दिखाई दिए प्रथम स्थान व मानवी रही द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जो की खुशी विद्यार्थी रहेदोनों खिलाड़ियों आप बहुत जल्द नोएडा में ही होने वाले स्टेट चैंपियन में प्रतियोगिता करेगी और जनपद का नाम रोशन करेगी यह दोनों बेटियां ग्राम तेज का पुरवा के निवासी है जो कि इसी ग्राम के निवासी स्टेट रेफरी अंकित योग योगी नेका की बेटी और बेटों में कोई फर्क नहीं होता आगे की तैयारी कराई जा रही है इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज मंदिर मंत्री लखन सिंह राजपूत संगठन के प्रयोगशालासपोर्ट संगठन के अध्यक्ष आदरणीय श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय एवं महासचिव मनीष मिश्रा एवं संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे
Satyavan Samachar
