आजमगढ़ जिले के पवई विकास खंड के अन्तर्गत सरकारी सीमित बागबहार लिमिटेड आजमगढ़ दुग्ध मूल्य भुगतान के लिए दुग्धसाला आजमगढ़ से कहा जाता है दुग्धसाला मैनेजर सचिव को केवल हवाला देते हैं ना कि भुगतान करते हैं जिससे किसान भाई काफ़ी परेशान है जीपीआरएस पर शिकायत भी की गई थी जिसमें मैनेजर द्वारा कहा गया की शासन से जैसे पैसा आएगा वैसे ही भुगतान कर दिया जाएगा इस समय शासन से पैसा आया है फिर भी बागबहार समिति की भुगतान नहीं की जा रही है जिससे दुग्ध उत्पादकों द्वारा सचिव से रोज पैसे को लेकर गाली- गलौच होती रहती है शिकायत करने के बावजूद भी दुग्ध मूल्य बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है।