भ्रष्टाचार तो आप लोगों ने देखा होगा लेकिन भ्रष्टाचार की हद नहीं। हम बताना चाहते हैं कि मान्यवर भ्रष्टाचार की हद तो तब हो गई जब भ्रष्टाचार किया नहीं जा सकता आप लोगों ने विकासखंड पवई के ग्राम सभा रज्जाकपुर का मामला जहां बहुत दिनों से सुर्खियों में है वही हम आज की हकीकत बताना चाहते हैं जिसमें 4 जून 2021 को धर्मवीर वा कर्मवीर पुत्र राम सकल को जफरुद्दीन ने रोड के किनारे बने अपने मकान व जमीन को भेज दिया विक्रय के बाद 19 जून 2021 को सायरा बानो पत्नी जफरुद्दीन के नाम से आवास पास हुआ तथा 26 जुलाई 2022 को आवास का अंतिम किस्त भी निकाला गया समझने की बात तो यह है जमीन तथा मकान पहले बेच दी जाती है उसके बाद उसी मकान को विक्रय के बाद यह दिखाया जाता है कि सायरा बानो पत्नी जफरुद्दीन का आवास यही बना है यदि जमीन और मकान की विक्रय पहले हो जाती है आवास उसके बाद पास होता है अंतिम किस्त उसके बाद निकलती है तो वह आवास कहां बना यह आप समझ सकते हैं कि यह महा भ्रष्टाचार है या नहीं सूत्रों की माने तो जिस मकान को यह आवास बता रहे हैं वह मकान दुकान की परपज से स्वर्गीय ईद मोहम्मद ने बनवाया था जिसका साक्ष वा प्रमाण आप खतौनी में देख सकते हैं कि यह विक्रय कब हुआ है और आवास का पैसा कब निकला है तो ऐसे भ्रष्टाचार यदि होता रहा तो गांव का विकास कैसे होगा यह बड़ी विडंबना की बात है क्या अधिकारी और कर्मचारी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है या नहीं आप कमेंट में अवश्य बताइए
सत्यवान समाचार