Satyavan Samachar

धार्मिक स्थल भी नहीं रहा सुरक्षित देवी प्रतिमा को तोड़कर पास के पोखरे में फेका

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा सुम्हाढीह के शिवालय पर बने मंदिर में हनुमान जी और माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित है। जब उस मंदिर के पुजारी अरुण कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह इस गांव के निवासी हैं 16 अगस्त को सुबह 6:00 बजे जब मंदिर पहुंचे तो देखा की माता दुर्गा की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्व ने तोड़ दिया है और मूर्ति के ऊपर के भाग को वहां स्थित पोखरे में फेंक दिया है या घटना पहली बार नहीं हुई इससे पहले भगवान शिव के शिवलिंग की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और वहां चढ़े पीतल के छत्र और कलश को भी उठा ले गए यही नहीं शिवनाग जी चढ़ाया गया था उसको भी उठा ले गए यह शिवालय मंदिर नशेड़ियों का अड्डा बन गया है वहां बैठकर आने जाने वाली महिलाओं को अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं जिससे वहां की महिलाएं पूजा करने से कतरने लगी हैं। यहां तहरीर पुजारी अरुण कुमार सिंह द्वारा पवई थाने में दी गई है जिसमें यह भी कहा गया है कि वहां पर बैठे लाला पुत्र रतीलाल राजभर से जब मैं मूर्ति टूटने के बारे में पूछा तो वह गाली देते हुए कहने लगा कि अगर मुझे दोबारा पूछा तो गोली मार दूंगा और मरने दौड़ा वहां पर मौजूद कुछ लोगो द्वारा मुझे बचाया गया तहरीर में एक नाम जद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है लेकिन अभी जो दोषी है वह प्रशासन की पकड़ से बाहर हैं उन लोगों के ऊपर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे क्षेत्रीय लोगों मैं आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि उन दोषीयो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए धर्म स्थल को तार तार कर रहे हैं

SATYAVAN SAMACHAR

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »