Satyavan Samachar

पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने मिलकर मनाया स्वतंत्रा दिवस का पर्व

आजमगढ़ फूलपुर पवई विकासखंड पवई के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा गोधना के नाम से जाना जाता है जोकि सभी पत्रकारों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए बाकी विद्यालयों पर भ्रमण करते हुए देखा कि काफी विद्यालयों पर झंडारोहण किया जा रहा है जिस के संबंध में बड़े मान सम्मान के साथ बच्चे बूढ़े बुजुर्ग इस पर्व के खुशी में हाथ बटा रहे थे आपको बताते चलें कि आजादी का 76 वर्ष से मनाया जा रहा है हर साल की भांति आज इस साल भी 15 अगस्त का पर्व मनाया गया जैसा कि देखने को मिला ग्रामसभा कोहड़ा में प्रधान अबसारअहमद द्वारा ग्रामसभा कोहड़ा में मनाया गया इसी तरह ग्राम सभा भूखली में मनाया गया जिस जगह पर बनाया गया है उस ग्राम सभाओं के नाम इस प्रकार हैं ग्राम सभा इब्राहिमपुर ग्राम सभा पहाड़पुर ग्राम सभा भूखली ग्राम सभा गद्दोपुर सेकंड ग्राम सभा महुआ ग्राम सभा कोहड़ा ग्राम सभा गोधन ग्रामसभा पवई ग्राम सभा भरमा सभी प्राथमिक विद्यालय पर मनाया गया 15 अगस्त का पर्व फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम सभाओं के प्रधानों ने अपने अपने ग्राम सभाओं में 15 अगस्त मनाने का पर्व का कार्य किया जिससे बच्चे जवान बूढ़े सब लोग आजादी का जश्न मनाते नजर आए जिस तरीके से 15 अगस्त का पर्व मनाया गया देखते ही बन रहा था हां होना चाहिए इस तरीके का पर्व मनाना चाहिए अपने बलिदान शहीदों के लिए जिसने अपने खून पसीना से इस भारतवर्ष को आजाद कराया है उनके सम्मान में सभी लोग 15 अगस्त का पर्व मनाते नजर आए

Satyavan Samachar

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »