Satyavan Samachar

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव को कहा वे सपने में यूपी जीत रहे हैं राहुल गांधी को दे डाली नसीहत

आजमगढ़/वाराणसी। आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा- राहुल गाधी चर्चा में हिस्सा लें। उन्होंने किसी धर्म या बिरादरी के बारे में कुछ कह दिया था तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए थी। इतने कोर्ट के चक्कर लगाने का कोई मतलब नहीं होता। अभी भी हम कह रहे हैं कि वो सदन में आते हैं तो वहां आकर माफी मांग लें। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।
सांसद दिनेश लाल यादव ने ज्ञानवापी सर्वे पर भी बयान दिया। ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान पर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आरोप लगाया है तो सच की जांच होनी चाहिए। जो ढ़ाचा पहले था वो अब नहीं है। उसे किसी ने बलपूर्वक तोड़ दिया है। उसी की जांच सर्वे की टीम कर रही है। जांच से सच सामने आएगा, उससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
अखिलेश यादव पर बोले कि वो सपने में यूपी की 80 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं। वो ट्विटर पर जीतते हैं, जमीन पर जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है।

Satyavan Samachar

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ठेकमा ब्लॉक रमेश राम दूसरी बार निर्वाचित हुए सफाई कर्मचारी अध्यक्ष

ठेकमा ब्लॉक पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव ठेकमा ब्लॉक सभागार मैं रविवार को निर्विरोध निर्वाचन हुआ प्रांतीय कार्य करणीय की ओर से घोषित तिथियां के मुताबिक रविवार की तिथि नामांकन के लिए निर्धारित की गई थी नामांकन करने के लिए चुनाव अधिकारी महेश यादव सुबह 10:00 बजे ठेकमा विकासखंड पहुंच गए थे

Read More »

दीदारगंज के खंडवारी गांव में आकिब और अल्फिया बंधे परिणय सूत्र में मौलबी ने घरातियों और बारातियों की उपस्थिती में कराया निकाह मुम्बई के बिल्डर मो0आसिफ साथियों संग विवाह समारोह में हुए शरीक

दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के खंडवारी गांव में रविवार को एक शादी समारोह आयोजित की जिसमें दीदारगंज विधान क्षेत्र के चकियां गांव निकट सरायमीर से आकिब पुत्र अयूब की बारात खंडवारी गांव में दिन के बारह बजे बड़े ही धूमधाम से पहुंची बारातियों की जमकर खातिरदारी लड़की पक्ष के तरफ से की गई इसके बाद

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पोस्ट कर खड़े जिये सवाल

एक पत्रकार की हत्या – ⁠पत्रकारों पर दबाव बनाना – ⁠पत्रकारों को महीना बाँधना – ⁠पत्रकारों पर एफ़आइआर कराना – ⁠पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना – ⁠पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! Author: Prashant Yadav

Read More »

नगर में दो दिवसीय विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन

अजीतमल कस्बा स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे, C.O. कॉलोनी, अजीतमल में दो दिवसीय विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया। यह धनुष यज्ञ जी हां बजरंग सेवा समिति परिवार की ओर से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हम और आप समस्त नगर वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रजनीश

Read More »