हरपुर बुदहट, जनपद-गोरखपुर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मैकेनिक को गोली मारने के तीन आरोपित गिरफ्तार
हरपुर-बुदहट : मैकेनिक को गोली मारने के तीन आरोपितों को हरपुर-बुदहट पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। संतकबीरनगर जिले के रहने वाले आरोपितों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल राइफल बरामद हुई। निजी अस्पताल में भर्ती दुकानदार की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ज्ञानेंद्र ने बताया कि गोरेडीह में रहने वाले कूकर मैकेनिक बजरंगी की कटसहरा चौराहे पर दुकान है। रविवार की शाम वह दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि कार से पहुंचे चार युवकों ने उन्हें लक्ष्य करके राइफल से गोली चला दी जो उनके हाथ में लग गई। इस मामले में बजरंगी के बेटे ने तीन नामजद व एक अज्ञात पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार की सुबह हरपुर-बुदहट थानेदार विवेक मिश्रा ने संतकबीरनगर के महुली स्थित काली जगदीशपुर में रहने वाले आनंद सहाय, राकेश कुमार व जमुनी कला में रहने वाले शत्रुध्न सिंह को देवरिया चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार









