आजमगढ़: जनपद के कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरासटोला क्षेत्र से 33 वर्षीय निशार अहमद को 210 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। इस पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है।
18 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे, पुलिस टीम ने निशार अहमद, पुत्र सद्दन अहमद, निवासी मुहल्ला फरासटोला, एलवल, को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 210 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 540/2025, धारा 9(बी)/1(बी) विस्फोटक अधिनियम और 287/288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक रफी आलम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सूरज चौधरी, कुलदीप कुमार, महेन्द्र कुमार, और कांस्टेबल विनय प्रसाद, सुमित कुमार, अभिषेक सरोज, विवेक शाह, सतेन्द्र पाठक, व विवेक शर्मा शामिल थे।









