Satyavan Samachar

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

सरकारी संपत्ति इंडिया मार्का हैंडपंप की चैन चोरी करने एवं अपना निजी समरसेबल लगवा सरकारी संपत्ति का दुर्पयोग

खबर उन्नाव
जिला उन्नाव ब्लाक बिछिया थाना माखी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुलुक गढार मोङ पर स्थित ग्राम रूपऊ एवं मुलुक गढार के मुख्य मार्ग एवं ग्रामीण किसानों के खेतों का जबरन मूंछों पर ताव दे कराया गया पहले से सरकारी संपत्ति इंडिया मार्का हैंडपंप की चैन चोरी करने एवं अपना निजी समरसेबल लगवा सरकारी संपत्ति का दुर्पयोग करने के साथ पूर्व से मुकदमों में वांछित प्रशांत द्विवेदी उर्फ पिंटू पुत्र स्व अवधेश द्विवेदी द्वारा मानक से अधिक करीब 15 से 20 फीट का खनन करा पुनः ग्रामीण किसानों के साथ सरकार की मिट्टी चोरी को दिया जा रहा अंजाम आपको बता दें हद तो तब हो गयी जब मौके पर पहुंचे ग्रामीण किसान एवं ग्राम प्रधानपति ठाकुर प्रसाद जी अवैध रूप से किये जा रहे ग्रामीण किसानों की भूमि एवं सरकार द्वारा प्रदान किये गये मुख्य मार्ग के खनन को रोकने का प्रयास किया तो पूर्व से 354/504/506 जैसे मुकदमो में वांछित सरकारी इंडिया मार्का चैन एवं मिट्टी चोर भू माफिया प्रशांत द्विवेदी पुत्र स्व अवधेश द्विवेदी अपने बाहुबल एवं धनबल के बल पर मूंछों पर ताव दे करता रहा सरकारी मुख्य मार्ग एवं ग्रामीण किसानों के खेतों का खनन कर प्रदेश सरकार एवं ग्रामीण किसानों का हनन बात यही नहीं खत्म होती बात तो तब शुरू हो जब जहां एक ओर प्रदेश सरकार किसानों एवं प्रदान किये मुख्य मार्ग के विकास कार्यों को लेकर बङे वादे करती रहती है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के वादों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे पूर्व से 354/504/506 जैसे गंभीर मुकदमों में वांछित ग्रामीण एवं सरकार की मिट्टी एवं चैन चोरी करने वाला प्रशांत द्विवेदी उर्फ पिंटू पुत्र स्व अवधेश द्विवेदी जहां एक ओर शातिर सरकारी चैन चोर प्रशांत द्विवेदी उर्फ पिंटू का चैन चोरी करने जैसा विडियो भी धङल्ले से वायरल एवं अधिकारियों तक पहुंचाया जा चुका था वहीं अधिकारियों ने भी खूब मुंह फेर था जिसके चलते ग्रामीण किसानों एवं सरकार की मिट्टी चोरी करने वाले शातिर चोर के हौसले बुलंद और दिमाग इतने हवा में हो गये की पुनः मूंछों पर ताव दे किसानों एवं सरकारी मुख्य मार्ग का जबरन खनन कर दे डाला मिट्टी चोरी जैसे अपराध को अंजाम जिसको लेकर मौके पर पहुंची चौथे स्तंभ की टीम ने लेखपाल महोदय से जानकारी ली तो जांचकर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराने जैसी बात बोल झाङ लिया पल्ला वहीं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण किसानों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र अभी तब ना हुई कोई सुनवाई ना ही कोई जांच एवं ना ही पंजीकृत किया जा रहा मुकदमा प्रमाणित सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप की चैन चोरी और सरकारी मुख्य मार्ग एवं किसानों की भूमि की मिट्टी चोरी करने वाले प्रमाणित चोर प्रशांत द्विवेदी उर्फ पिंटू पुत्र स्व अवधेश द्विवेदी के ऊपर आपको बता दे ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण किसान से वार्ता करने पर इस बात की पुष्टि हो पायी की आखिर वो कौन सा विषय है जो आलाधिकारियों की निगाह पङने के उपरांत भी ना सुनिश्चित की जा रही कोई सुनवाई ना पंजीकृत किया जा रहा मुकदमा सरकारी मार्ग एवं किसानों की भूमि का खनन कर हनन करने वाले दोषी प्रशांत द्विवेदी उर्फ पिंटू चोर पर आखिर कौन सा ऐसा विचार संशय का विषय बना हुआ है जिसके चलते शातिर मिट्टी चोर चुस्त और अधिकारी सुस्त नजर आ रहे साथ ही न्याय ना मिलने पर अधिकारियों की सुस्ती देखते हुए ग्रामीण किसान छायाचित्रो के वीडियो प्रमाण साथ पहुच आप बीती बता बुलडोजर बाबा के नाम से जानी जाने वाली प्रदेश सरकार की कमान संभाले माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी महराज के जनता दरबार कालीदास मार्ग पहुच लगायेंगे न्याय की गुहार!
रिपोर्ट अमरनाथ तिवारी 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान।

हरपुर  सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान है। पांडाल से लेकर चौराहे

Read More »