पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तत्पश्चात परेड,शस्त्रागार, डायल 112 के वाहनों का किया गया निरीक्षण तथा क्वार्टर गॉर्ड,व पुलिस लाइन का मुआयना कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 28.02.2025 को शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर श्री केशव कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई सलामी ग्रहण करने के उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र अभ्यास कराया गया एवं विपरीत परिस्थितियों से निपटने हेतु शस्त्र अभ्यास कराते हुए शस्त्रों को खोलना व जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार हेड लाइट, हूटर, इंडिकेटर फर्स्ट एड किट आदि समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात क्वार्टर गॉर्ड, शस्त्रगार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साप्ताहिक परेड के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।
Beuro Report Ashwani Yadav
