Satyavan Samachar

साइबर फ्राड के 27,495रूपये आवेदक को कराया गया वापस।

आजमगढ़ थाना तरवाः साइबर फ्राड के 27,495रूपये आवेदक को कराया गया वापस।
घटना का संक्षिप्त विवरण-


आवेदिका शिखा जायसवाल पत्नी लक्ष्मन जायसवाल सा0 बनगांव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके बताना कि आपके पिता जी के खाते में 3 हजार रुपया डाले है हमको उसके बजाय में 30 हजार रुपये भेजने का मैजेस बताकर 27 हजार रुपये वापस करने के लिये बोलना तथा आवेदिका उपरोक्त द्वारा UPI – GOOGE PAY AMAZON PAY BANK NAME के तहत तीन बार में क्रमशः 26999 रुपया, 27454 रुपया, 5000 रुपया भेजना( कुल टोटल 59453 रुपया ) का साइबर फ्राड कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 43448100011734 है । जिसमें साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा 59453 रू0 मे से 27,495 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । आवेदिका का फ्राड हुआ 27,495 रूपये वापस करा दिया गया  
रूपया वापसी का विवरणः-
आवेदिका शिखा जायसवाल पत्नी लक्ष्मन जायसवाल सा0 बनगांव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के प्रा0पत्र के आधार पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायत किया गया । तत्पश्चात् प्रभारी निरीक्षक द्वारा क0आ0 अमित कुमार को उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु नामित किया गया । क0आ0 अमित कुमार द्वारा आवेदिका के खाता का विवरण प्राप्त कर देखा गया तो साईबर फ्राडर द्वारा आवेदिका के मोबाईल नम्बर में भिन्न – भिन्न मैसेज भेजा गया था । सभी बैंक एकाउन्ट को तत्काल कार्यवाही करते हुये फ्रीज कराया गया । बैंक एकाउन्ट में फ्राड हुये आवेदिका के 27,495 रू0 अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदिका के खाते मे वापस कराया गया । आवेदक पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

अखिलेश को ब्राह्मण समाज पर बोलने का हक नहीं, सपा काल में हुए हैं सबसे ज्यादा अत्याचार : ब्रजेश पाठक

अखिलेश को ब्राह्मण समाज पर बोलने का हक नहीं, सपा काल में हुए हैं सबसे ज्यादा अत्याचार : ब्रजेश पाठक ब्रजेश पाठक ने सपा के

Read More »

भारत का ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह।

बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से भारत का ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह भारत ने पाकिस्तान पर

Read More »