आगरा ब्रेकिंग
निलंबित ट्रेनी एसआई DCP से मिला, कहा-मुझे बनाया गया बलि का बकरा, ACP करेंगे जांच
थाने में 10 हजार रुपए लेकर बाइक छोड़ने के मामले में अंडर ट्रेनी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
26 जनवरी को ट्रांस यमुना चौकी क्षेत्र में एक छात्र को बाइक के कागज और हेलमेट न होने पर पकड़ा गया था।
रात को जैसे ही ट्रेनी दरोगा को सस्पेंड होने की खबर मिली उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया।
उनका कहना था कि उसे बलि का बकरा बनाया गया है। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाकर बाहर निकाला।
इसके बाद निलंबित दरोगा डीसीपी सिटी के सामने पेश हुआ, ट्रेनी दरोगा ने कहाकि वो 26 जनवरी को थाने में था ही नहीं, न ही उन्होंने बाइक को पकड़ा।
डीसीपी ने पूरे मामले की जांच एसीपी छत्ता को सौंपी है।
रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव मंडल ब्यूरो आगरा ..