Satyavan Samachar

आगरा ने सैफई को हराकर किया आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियन्स ट्राफी पर कब्जा।

औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया रोचक मुकाबले में भारी दर्शकों के बीच पहले मैच में सैफई ने आगरा को 25-17 से हराया वही दूसरी मैच में आगरा ने सैफई को 25-18 सें परास्त कर दिया आखिरी मैच में आगरा ने सैफई को 25-17 के अंतर से पराजित करके आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया कन्या इंटर कालेज के खेल के मैदान में आयोजीत प्रतियोगिता मे कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया सेमीफाइनल में इटावा और आगरा तथा सैफई और अजीतमल के मध्य रोचक मुकाबला हुआ इस मुकाबले में तिर्वा रसूलाबाद बिधूना मुरैना याकूबपुर आदि कई टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करके दर्शकों के दिलों को जीतने का प्रयास किया विजेता टीम को विधानसभा बिधूना के अध्यक्ष रानू पालीवाल व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन दिवाकर तथा जिला वालीबाल संघ व जिला ओलंपिक संघ के जिला महासचिव मनीष मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र तथा 5100 नगद प्रदान किए गए वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी,प्रमाण पत्र व 3500 नगद प्रदान किए गए जबकि वेस्ट स्ट्राइकर के रूप में असित यादव सैफई के खिलाड़ी को ट्रॉफी तथा ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया विजेता तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजन रविंद्र राजपूत (रवि) संयुक्त सचिव जिला वालीवाल संघ औरैया द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा उन्हें वैज लगाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में हाजी फैजान खान जिला उपाध्यक्ष,अम्बार सिद्दीकी,मुकुल यादव (रेफरी),जितेंद्र सिंह,कमलेश कुमार,राजेश कुमार, विवेक कुमार,उमेश कुमार,ललित कुमार,ऋषिराज,शुभम राजपूत,मनोज कुमार, अनवेद राजपूत,गोविंद राजपूत,अरुण कुमार, गोलू ठाकुर,अमर सिंह वर्मा, आदि लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया। 

रिपोर्ट मोहम्मद शकील 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

गरीबो के मशीहा द्वारा सत्यम को इलाज के लिए 22000 हजार रु आर्थिक सहायता दी गई।

जिला सागर मध्य प्रदेश /विधानसभा देवरी देवरी विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता गरीबो के मशीहा देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय पं. श्री विनीत पटैरिया जी के द्वारा सत्यम दीवान के इलाज के लिए 22000 रूपय कि आर्थिक सहायता राशि दी गई एवं अस्वस्थ किया गया कि जहा हमारी मदद लगे जरूर बताना। 

Read More »

बुंदेलखंड जन सेवा समिति केसली एवं सर्व हिंदू समाज सदस्यों द्वारा तहसीलदार महोदय जी के माध्यम से श्रीमान कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

सागर जिला सागर (म.प्र.) जिला सागर तहसील केसली:-बुंदेलखंड जनसेवा समिति केसली एवं सर्व हिंदू समाज सदस्यों के द्वारा तहसीलदार महोदय माध्यम से कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौपा है।सागर जिले के बरियाघाट स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु निवेदन ।सष्टर निवेदन है कि दिनांक 04.01.2025 को सागर जिले के

Read More »

गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को जिलाधिकारी ने वितरित किए कम्बल!

गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को जिलाधिकारी ने वितरित किए कम्बल औरैया 06 जनवरी 2025-जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित आवास कैम्प कार्यालय में बढ़ते शीतलहर के दृष्टिगत गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंडक में गरीब व निर्बल, असहाय लोगो को कंबल बांटना सबसे

Read More »

फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार !

आजमगढ़ थाना-कोतवालीः-फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहासः- प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में दिनांक 04-01-2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष

Read More »