Satyavan Samachar

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

प्रभारी सचिव एवं सरपंच के द्वारा लिखी जा रही भ्रष्टाचार की इवारत, बगैर निर्माण के ही निकाल ली गई लाखों की राशि..

जिला सीधी मध्य प्रदेश–ग्राम सचिवालय एवं पंचायत

स्टेट हेड महेन्द्र सिंह

जिले का सिहावल मुख्यालय आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। यहा जब भी कुछ होता है तो बड़ा ही कार्य होता है जिसकी गूंज दिल्ली तक जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के सिहावल मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी की जहां पर पीसीसी निर्माण कार्य को लेकर तीन बिल के माध्यम से दिनांक 24.6.2024 को गिट्टी बालू और सीमेंट के नाम पर लाखों की राशि निकाल ली गई 4 से 5 माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं हुई।

यह निर्माण कार्य रामप्यारे दुबे जी के घर से विद्यापति दुबे जी के घर तक बनानी थी पीसीसी सड़क लेकिन आज तक ना तो कोई मन्बन गिराया गया ना ही।निर्माण कार्य की शुरूआत की गई। सरपंच प्रभारी सचिव सत्ता के नशे में चूर सरपंच विमलेश रावत जों सरपंच के साथ साथ भाजपा सिहावल मंडल के महामंत्री के पद पर भी पदस्थ है, जिसका असर इस भ्रष्टाचार की इबारत देखा जा रहा है। सत्ता के नशे में चूर है सरपंच सचिव।

वही ग्राम पंचायत के रिजुम कमलेश कुमार केवट को मिला है पंचायत में सचिव का प्रभार जब से सचिव का प्रभार मिला  तब से भ्रष्टाचार की इबारतें लिखी जा रही है

यहा कोई पहले मामला नहीं है ऐसे और कई मामले ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में है जहां खानापूर्ति कर राशि डकार लीं गई है। इस तरह से भ्रष्टाचार का आलम जब मुख्यालय जनपद पंचायत के नाक के।नीचे हो रहा है तो दूर की पंचायतों में गया होता होगा जरा सोचिए!

रिपोर्ट महेंद्र सिंह स्टेट हेड मप्र

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप।

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप औरैया : पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय और उनके भतीजे पर

Read More »

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज।

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज

Read More »

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »