Satyavan Samachar

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने चलिए जानते हैं!

शादी लाइफ का ऐसा पार्ट होता है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। हमारी शादी सबसे हटकर हो। ऐसा सोचकर हर कपल कुछ नया करने की कोशिश जरूर करता है। ठीक ऐसा ही मामला सिद्धार्थनगर से सामने आया है। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी।

दोनों को अपनी शादी की इतनी खुशी हुई कि उन्होंने 20 लाख रुपये हवा में उड़ा डाले। चौंक गए ना? जी हां ये बिल्कुल सच है। जब बारात घर से निकलने ही वाली थी कि दूल्हे राजा छत पर जा चढ़े। साथ में परिवार के और सदस्य भी छत पर आ गए।
फिर उन्होंने 500-500, 200-200 और 100-100 रुपये के नोटों की गड्डियां उड़ानी शुरू कर दीं।

परिवार के कुछ लोगों ने तो जेसीबी पर चढ़कर भी नोटों की गड्डियां उड़ाईं। यह शादी पूरे सिद्धार्थनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी में बारात के दौरान छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो दूल्हे और उनके घरवाले 100 रुपये से लेकर पांच सौ के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आए। वहीं, नीचे मौजूद लोग हवा में उड़ते हुए नोटों को लूटते हुए दिखाई दिए।

जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है। परिवार के दोनों बेटों की शादी थी। इस दौरान बारात की रवानगी से पहले दोनों दूल्हे छत पर जा पहुंचे उनके परिवार भी साथ में छत पर आए। फिर सभी ने मिलकर 20 लाख रुपये उड़ा दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। साथ ही इसे शाही शादी का भी नाम दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इतने पैसे में तो न जाने कितनी शादियां हो जाएंगी। 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »

परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा।

नसीरपुर /मध्य प्रदेश स्टेट हेड महेन्द्र सिंह आज दिनांक 24/12/2024 को परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सत्र-2024-2025 संपन्न कराईं गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के समस्त विद्यालयों कक्षा 2-3,4-5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों-485 में से

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला दमोह मध्यप्रदेश दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 02 पेटी अबैध शराब जिसमें 75 पाव लाल मसाला एवं 25 पावर पिलान अबैध शराब है आरोपियों के (1) नाम छोटू है जो एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र तिवारी है मोटरसाइकिल से अबैध

Read More »