Satyavan Samachar

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलेगा गांव-गांव अभियान- सीएमओ

दीदारगंज-आजमगढ़।आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जिसके कारण आम गरीब लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में ब्लॉक प्रभारीयो की संयुक्त टीम बनाकर गांव-गांव अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है।आपको बता दें कि लालगंज में जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने की बात कही जाती है, वहीं दिनों दिन झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसका शिकार आम गरीब लोग हो रहे हैं। मानक के विपरीत दवा देने के कारण लिवर, कैंसर, गुर्दा आदि जैसे गंभीर बीमारी से लोग ग्रसित हो जा रहे हैं। जिससे कि उनकी असामयिक मृत्यु हो रही है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लॉकों के नोडल डिप्टी सीएमओ के साथ क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी की संयुक्त टीम बनाकर गांव-गांव अभियान चला कर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यही नहीं ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

हालांकि सूत्रों की माने तो जनपद में दिनों दिन झोला छाप डॉक्टरों की भरमार,स्वास्थ्य विभाग की नाकामी के चलते होती जा रही है। यह भी कहा जा रहा है की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जाती है और उनको डरा धमका कर वसूली करके चली आती है, जिससे वह फिर से लोगों को गंभीर बीमारियों में झोंकने के लिए लग जाते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कई अवैध हॉस्पिटलों से महीने की रकम भी वसूली जाती है कार्रवाई के नाम पर टीम बैठा कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी भी हाल में झोलाछाप डॉक्टर स्वीकार नहीं किया जायेगा और उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब विशेष अभियान चलाकर गांव-गांव ऐसे झोला छाप डॉक्टरों को चिन्हित किया जाएगा,जिससे उन पर अंकुश लगाया जा सके।उन्हें किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ एफआईआर तक की भी कार्यवाही की जाएगी।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 9 वर्ष का बालक करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर !

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बसखारी मलिकपुर वार्ड नंबर 4 में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से 9 वर्ष बालक झुलस गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की बचने की उम्मीद कम है। बाजार वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भारी

Read More »

थाने में फरियादी युवक के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा, सिपाही निलंबित,जांच का आदेश !

अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बेवाना थाना क्षेत्र के

Read More »

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »