Satyavan Samachar

पी.एम. आवास योजना की मानीटरिंग में क्षेत्रीय स्तर पर पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाकर आवास दिलाने में मद्त करें -: आर के गौतम सीडिओ औरैया!

पी.एम. आवास योजना की मानीटरिंग में क्षेत्रीय स्तर पर पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाकर आवास दिलाने में मद्त करें -: आर के गौतम सीडिओ औरैया

मीडिया अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने सीडिओ औरैया से की शिस्टाचार भेंट

औरैया, मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने आर.के. गौतम मुख्य बिकास अधिकारी औरैया से शिष्टाचार भेंट कर जिले के बिकास कार्यों की चर्चा की, शिस्टाचार भेंट के दौरान मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक सतेन्द्र सेंगर व राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि कठेरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम के सदस्य बिक्रम सिंह, मो. सकील जिला सचिव, सोनू सविता सहित गीतम कठेरिया बरिष्ठ कार्यकर्त्ता भाजपा, ने मुख्य बिकास अधिकारी औरैया को बाबा भीमराव अम्बेडकर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, शिस्टाचार भेंट के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने जिला के बिकास संबन्धित चर्चा की गई, जिसपर आर. के. गौतम ने कहा कि आप लोग मीडिया एवं क्षेत्र के सम्पर्क से जुड़े है हाल में ही देश के प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सूची मांगी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व अपात्र व्यक्तियों की डिजिटल मानीटरिंग कराई जायेगी एवं पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास का आवँटन किया जायेगा, जिसमें मीडिया सहित समाज सेवी शुभ चिंतकों लोग पीएम आवास के लिये पात्र व्यक्तियों को मानीटरिंग कराने में क्षेत्रीय स्तर पर सहयोग प्रदान करायें जिससे प्रत्येक पात्र लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाया जा सके!

Md Shakeel Auraiya

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

शनिवार को होगा ‘नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस’ का आयोजन लखनऊ, 20 सितंबर। शनिवार (21 सितंबर) को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (संबद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) रहमानखेड़ा में आम पर होने वाली संगोष्ठी (नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस) में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रसिद्ध आम वैज्ञानिक, प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी

Read More »

125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी !

सीएम योगी के साल 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम से जुड़े अधिकारी एसजीपीजीआई में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ मरीजों को वितरित करेंगे नि:क्षय पोटली लखनऊ, 20 सितंबर: सीएम योगी के प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान से अब सरकारी अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं।

Read More »

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »