Satyavan Samachar

चोरी की तीन घटनाओं का सफल अनावरण; चोरी किये गये सामान, अवैध असलहा व कारतूस के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार!

चोरी की तीन घटनाओं का सफल अनावरण; चोरी किये गये सामान, अवैध असलहा व कारतूस के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार!

 प्रतिमा मिश्रा प्रधानाध्यपक कम्पोंजिट विद्यालय-धरवारा शि0क्षे0 जहानागंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी दिया गया कि दिनांक 28.08.2024 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर फैन, गैस सिलेन्डर एवं कुछ बरतन उठा ले गये जिसके संम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 405/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आदित्य सिंह द्वारा किया जा रहा है ।

दिनांक 07.08.2024 को वादिनी मुकदमा नीतू भारती पुत्री सन्तलाल निवासी लग्गूपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 06.08.2024 को अज्ञात चोर द्वारा ए.एन.एम सेन्टर धनारबाध मे अज्ञात चोर ने सेन्टर का ताला तोड़कर 02 सीलिंग फैन, 01 बिजली का बोर्ड को चोरी कर लिये तथा आलमारी को तोड़ दिये जिसके संम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 314/24 धारा 331(4),305/324(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सुधान्शू मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है ।

 दिनांक 15.07.2024 को राकेश कुमार सिंह (इं0प्र0अ0) प्रा0वि0 चकवल के द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 14.07.2024 को अज्ञात चोर द्वारा प्रा0वि0 चकवल के आफिस स्टोर रुम व किचन के ताला तोड़ कर उसमे रखा खाद्यान सामान व 02 बोरी चावल, 01 बोरी गेहु, 02 गैस सिलण्डर एवं 02 कुर्सी चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 369/24 धारा 305 BNS पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मुरारी मिश्रा के द्वारा संम्पादित किया जा रहा है।

गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक-30.08.2024 को उ0नि0 आदित्य सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. इन्द्रपाल शर्मा पुत्र जशवन्त शर्मा निवासी धरवारा थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष, 2. मानसिंह यादव पुत्र कोमल यादव निवासी रुनावे थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 27 वर्ष, 3. सतीश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी किशुनदासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष, 4. अजित सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी केशवपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को 720 रूपया व 4 मोबाईल व सरकारी भवनो, प्राथमिक विद्यालय चकवल, एएनम सेन्टर धनारबाध, व प्राथमिक विद्यालय धरवारा से चोरी किये गये सामानो सिलेण्डर, पंखे, खाना बनाने के उपकरण, राशन के आधार पर पंजीकृत मुकदमे मु0अ0स0 449/24 धारा 305 BNS से संम्बन्धित चोरी गये 01 इण्डेन का सिलेण्डर बरामद हुआ तथा मु0अ0स0 414/24 धारा 331(4), 305, 324(4) BNS से संम्बन्धित चोरी गये 02 पंखा बरामद हुआ तथा मु0अ0स0 369/24 धारा 305 BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS मे तीन सीलिंग फैन दो सिलेण्डर, एक चूल्हा मय पाइप मय रेगुलेटर, एक बेलन एक

पल्टा, एक गैस लाइटर चोरी का बरामद हुआ ।

अभि0 इन्द्रपाल शर्मा के पास से बरामद अवैध तंमचा व जिन्दा कारतूस के आधार पर मु0अ0स0 456/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इन्द्रपाल शर्मा पुत्र जशवन्त शर्मा निवासी धरवारा थाना जहानागंज आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ ।
अभि0 मानसिंह यादव के पास से बरामद अवैध चापड़ के आधार पर मु0अ0स0 457/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मानसिंह यादव पुत्र कोमल यादव निवासी रुनावे थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर पंजीकृत हुआ
अभि0 सतीश यादव के पास से बरामद अवैध चापड़ के आधार पर मु0अ0स0 458/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सतीश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी किशुनदासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सरकारी भवनो विद्यालयो मे रखे सामानो की चोरी किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 9 वर्ष का बालक करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर !

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बसखारी मलिकपुर वार्ड नंबर 4 में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से 9 वर्ष बालक झुलस गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की बचने की उम्मीद कम है। बाजार वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भारी

Read More »

थाने में फरियादी युवक के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा, सिपाही निलंबित,जांच का आदेश !

अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बेवाना थाना क्षेत्र के

Read More »

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »