Satyavan Samachar

भीषण गर्मी व लू से बचाव हेतु मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर किये जाएं सभी जरूरी प्रबंध

आजमगढ़ संवाददाता: मतदान केन्द्रों पर शीतल पेयजल, शौचालय तथा छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए 

सभी मतदान केन्द्रो पर ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेंगे पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ता

हीटवेव व लू से बचाव के लिए ‘‘क्या करें/क्या न करें’’ पर विशेष जोर दें

मतदान दिवस को तेज धूप निकलने से पहले ही मतदाता अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करें

मतदाता अपने साथ मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र व अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ ले जाएं, जिससे मतदान की प्रक्रिया को तेजी से सम्पन्न कराया जा सके

श्री नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में 01 जून को होने वाले मतदान के संबंध में भीषण गर्मी व लू से मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को बचाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश सभी संबंधित मण्डलायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हीटवेव व भीषण गर्मी से बचाव एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 31 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान कुछ जनपदों में हीटवेव व लू से मतदान कार्मिकों के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी के दृष्टिगत निर्देशित किया गया है कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, मतदेय स्थलों पर पर्याप्त छाया, पीने का पानी, पंखे, बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों के बैठने के लिए कतार में कुर्सियां व स्कूल बेंच आदि की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल पर हीटवेव (लू) से बचाव के लिए पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कर्मी भी तैनात किये जाएं। संबंधित जनपदों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को सक्रिय रखा जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि हीट वेव व भीषण गर्मी से बचाव के लिए ‘‘क्या करें/क्या न करें’’ कि सलाह पर विशेष जोर दें, जिससे कि मतदान करने हेतु आने वाले मतदाताओं व मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या का समाना न करना पड़े। इस दौरान सभी मतदान कार्मिकों के साथ मतदाता भी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। तेज धूप से बचाव हेतु टोपी, छाता एवं सर को ढ़कने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पानी की बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग करें। स्वयंसेवियों के माध्यम से कतार में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने की भी व्यवस्था की जाए। मतदान दिवस को तेज धूप निकलने से पहले ही मतदाता अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाता अपने साथ मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र व अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचानपत्र अवश्य साथ में रखें, जिससे मतदान की प्रक्रिया को तेजी से सम्पन्न कराया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों के आसपास संचालित ऐसी दुकानों व जनरल स्टोर को जहां पर बोतल बंद पेयजल उपलब्ध हो, उसे बन्द न कराया जाये। मतदये स्थलों पर अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करायी जाए, जिससे कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में असुविधा न हो। भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए उपलब्ध करायी जा रही सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए सेक्टर ऑफीसर द्वारा समीक्षा की जाए तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसकी आख्या भी प्राप्त की जाए।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोगाम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रत्नाकर मिश्र के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शुक्ला के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। साशन के निर्देशानुसार आज पंख पोर्टल पर अधारतित

Read More »

कस्बा अटसु में मारपीट का मुकदमा दर्ज।

संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अंबेडकर नगर अटसु निवासी महेंद्र पुत्र महेश चंद्र दोहरे ने कोतवाली अजीतमल में शिकायती पत्र देते हुए बताएं कि मेरे पुत्र विशाल प्रांशु का भतीजा रजनीश के साथ गाली गलौज व मारपीट व जान से मारने की धमकी ग्राम तुमरिहा निवासी यशु पुत्र अजय पाल दोहरे उम्र

Read More »

सपा के कद्यावर नेता उर्फ पूर्व राज्य मंत्री भोला सिंह के निधन पर नगर शोक की लहर !

संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगदासपुर निवासी सपा के कद्यावर नेता , स्वर्गीय मुलायम सिंह के अजीज मित्र और पूर्व राज्य मंत्री भोला सिंह (90वर्ष)के निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व राज्यमंत्री,जन सहयोगी इंटर कालेज अमावता के प्रबंधक,जनता महाविद्यालय अजीतमल प्रबंध समिति के पदाधिकारी, अजीतमल तहसील का निर्माण,इटावा

Read More »

फर्जी व कूटरचित दस्ताबेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

दीदारगंज आजमगढ़ दिनांक 18 सितम्बर को उ0नि0 करमुल्ला अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि पासपोर्ट धारक हरेन्द्र कुमार पुत्र फिरन्ती ग्राम-राजापुर हाउस पोस्ट हुब्बीगंज थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपना नाम व जन्मतिथि परिवर्तित कर फर्जी व कूटरचित दस्ताबेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवा लिया गया। जिसके

Read More »