जनपद हमीरपुर की कोतवाली राठ कस्बा मे लोक सभा चुनाव एवं होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ मे आ गई है। चुनाव और त्यौहार को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस ने कस्बे के पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया। लोक सभा चुनाव और होली त्यौहार का समय नजदीक आते ही कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक रावेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ राठ कस्बा के पड़ाव, रानी लक्ष्मी बाई गेट, रामलीला मैदान, अंबेडकर चौराहा, उरई रोड, बारह खंभा, मुख्य बाजार होते हुए भीड़ भाड़ इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगो को भय मुक्त वातावरण में त्यौहार मानने और मतदान की अपील की गई। इस दौरान पुलिस ने यह संदेश दिया कि त्यौहार और चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी करते हैं या कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगो को आदर्श आचार संहिता का पालन करने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। और आने वाले त्यौहार होली को शांति पूर्ण माहौल में मनाने की भी अपील की गई। इसके साथ साथ फ्लैग मार्च के दौरान लोगो से पुलिस प्रशासन की सहयोग की अपील की गई। कहा कि अपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
यश्पाल सिंह बुन्देलखण्ड