बन्धुआ श्रम की रोकथाम के क्रम में उपश्रमायुक्त शशिकान्त पाण्डेय आजमगढ़ ने प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र तरवां के ग्राम टंडवा जनपद आजमगढ़ में एस0एन0एस0 मार्का ईंट/भठ्ठा पर कुछ मजदूरों को ईंट/भठ्ठा मालिक अजीत सिंह पुत्र अंम्बिका सिंह द्वारा बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व उपजिलाधिकारी मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा ग्राम टंडवा थाना क्षेत्र तरवां जनपद आजमगढ़ पहुंच कर एस0एन0एस0 मार्का ईंट/भठ्ठा से 08 पुरुष व 07 महिला (कुल 15 महिला/पुरुष) मजदूरों को बन्धुआ श्रम से मुक्त कराया गया । मौके पर अवमुक्त कराये गये महिला/पुरुष मजदूरों को ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व किराया-भाड़ा कुल 6000/- रुपये नगद दिलवाया गया तथा निजी वाहन से उक्त मजदूरों को उनके घर पीलीभीत तथा बरेली वापस भेजा गया । मौके पर उपश्रमायुक्त द्वारा उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक अजीत सिंह पुत्र अंम्बिका सिंह नि0 मेरूपुर पोस्ट टंडवा तहसील मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया । संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक/ सेवायोजकों को भविष्य में बन्धुआश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया ।
आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।
मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी