Satyavan Samachar

याकूबपुर को टाउन एरिया बनाए जाने की मांग उठने पर याकूबपुर वासियों में खुशी की लहर

रवि राजपूत जिला संवाददाता

औरैया विधानसभा सत्र के दौरान बिधूना विधानसभा की विधायिका श्रीमती रेखा वर्मा द्वारा बिधूना क्षेत्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की मांग करने के साथ-साथ याकूबपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग उठाई जाने पर यहा  के लोगों में हर्ष का माहौल है तथा लोगों ने एकत्रित होकर के विधायिका रेखा वर्मा का आभार व्यक्त किया है जैसा )कि पूर्व से ही युवा समाजसेवी रविंद्र राजपूत रवि द्वारा कई बार याकूबपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की जाती रही है इसी को बल प्रदान करते हुए मौजूदा सत्र में बिधूना विधानसभा की विधायक का द्वारा पंचायत की पुरजोर वकालत करने पर याकूबपुर वास बहुत ही उत्साहित है तथा सरकार से निवेदन करते हैं कि इस समस्या को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करते हुए इसे असली जामा पहनाने की कृपा करें जिससे याकूबपुर तथा उसके क्षेत्र के आसपास का विकास हो सके खुशी जाहिर करने वालों में सचिन स्वर्णकार प्रधान नीलम राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगा सिंह सेंगर राम शंकर वर्मा शिवम गुप्ता कमलेश कुमार राजेश राजपूत डॉ गंगा दयाल अरविंद प्रताप भारत सिंह सिंह डॉ प्रभाकर आदि लोग रहे

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »

गरीबो के मशीहा द्वारा सत्यम को इलाज के लिए 22000 हजार रु आर्थिक सहायता दी गई।

जिला सागर मध्य प्रदेश /विधानसभा देवरी देवरी विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता गरीबो के मशीहा देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय पं. श्री विनीत पटैरिया जी के द्वारा सत्यम दीवान के इलाज के लिए 22000 रूपय कि आर्थिक सहायता राशि दी गई एवं अस्वस्थ किया गया कि जहा हमारी मदद लगे जरूर बताना। 

Read More »