Satyavan Samachar

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा आज कमता चौराहा,चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा के रोड वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानो का औचक निरीक्षण किया।

लखनऊ

रिपोर्ट शेख फैजुर रहमान

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा आज कमता चौराहा,चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा के रोड वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानो का औचक निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम, लेसा, लोक निर्माण व एन०एच०आई विभाग द्वारा कार्य होते हुए पाया गया। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई द्वारा निर्माणधींन कार्यों में धीमी रफ्तार मिलने पर मंडलायुक्त ने एनएचआई के संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधींन कार्यों को युद्ध स्तर पर करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

निर्माणधींन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि चिनहट चौराहे पर बने अनावश्यक आईलैंड व डिवाइडर को तोड़ते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराई जा रही है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट चौराहे एवं आदि चैराहो पर ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए जो खुदाई की गई है, उसमें अच्छे से मिट्टी डालकर कंपैक्ट करते हुए सड़क निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे भविष्य में सड़क धसने की समस्या न आने पाये। चारबाग चौराहे के निरीक्षण दौरान नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठेले/गुमचे रेलिंग के पीछे तथा ब्लैक टॉप छोड़कर ही लगाने दिया जाये। इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »