Satyavan Samachar

आधी रात में एसपी के अचानक पहुंचने से पुलिस कर्मियों का फूल रहा है हाथ पांव !

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..

तेजतर्रार नवागत पुलिस कप्तान डाॅक्टर कौस्तुभ द्वारा बीट व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है आधी रात में अचानक बीट पर पहुंच कर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों से जहां मुलाकात कर रहे हैं वहीं नदारत रहने वालों पर सख्त कार्यवाही भी कर रहे हैं जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है सूत्रों के अनुसार रविवार की आधी रात में पुलिस कप्तान डाॅंक्टर कौस्तुभ टाण्डा नगर क्षेत्र छज्जापुर चौंकी पर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कमर बन्द कर सोते हुए मिले जिस पर पुलिस कप्तान ने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया पुलिस कप्तान द्वारा ज़ुबैर चौराहा चिंतौरा चौराहा चौक घंटाघर आदि का भी औचक निरीक्षण किया बताते चलेंकि नवागत पुलिस कप्तान डाॅक्टर कौस्तुभ अपनी तेजतर्रार क्षवि के लिए पूरे प्रदेश में पहचाने जाते हैं और अपनी इसी क्षवि के अनुसार जनपद में पुलिस बीट व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात्रि में स्वयं जनपद के विभिन्न थानों के भ्रमण करते हैं विशेष बात ये है कि पुलिस कप्तान के रात्रि भ्रमण को गुप्त रखा जाता है जिसके कारण यदपि श्री कौस्तुभ कभी भी कहीं भी पहुंच कर औचक निरीक्षण करते हैं आधी रात में पुलिस कप्तान के अचानक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »