ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:
बसखारी अम्बेडकर नगर। हंसवर थाने में तैनात एक क्राइम निरीक्षक के द्वारा घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिये गये है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हंसवर थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी कैलाश सोनी ने आरोप लगाया कि एक जमीनी विवाद के मामले में हरिश्चन्दर पुत्र राम रतन, शबनम पुत्री नफीस अहमद, नफीस अहमद पुत्र अज्ञात व तुफेल अहमद निवासीगण ग्राम-मुण्डेरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है,इस मुकदमें में वह वादी है। विवेचना हंसवर थाने के इस्पेक्टर सैफुल्लाह अहमद द्वारा की जा रही है, जो आरोपी शबनम, नफीस अहमद व तुफेल अहमद के प्रभाव में है तथा निष्पक्ष विवेचना नहीं कर रहे हैं। आरोपियों के प्रभाव में आकर विवेचक ने प्रार्थी के पत्नी के नाम बैनामाशुदा 1026 वर्ग फिट जमीन जो ग्राम मुण्डेरा में है जिस पर विवेचक द्वारा आरोपियों को कब्जा करा दिया गया।
जब हमने कब्जा हटाने के उद्देश्य से प्रार्थना पत्र दिया तो विवेचन द्वारा पचास हजार रूपये की मांग की गयी, और प्रार्थी को डरा धमकाकर विवेचक द्वारा पचीस हजार रूपया ले लिया गया और धमकी देते हैं, यदि और पैसे की व्यवस्था नहीं करोगे, तो उल्टे तुम्हे ही फंसा देंगे। शिकायतकर्ता ने विवेचना स्थान्तरित किए जानें की मांग की है। इस सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर अन्य कार्रवाई की जाएगी।