Satyavan Samachar

औरैया ! नगर पालिका परिषद औरैया में 15 दिसंबर को पानी की टंकी के पास देर रात्रि के समय जलाया गया महत्वपूर्ण दस्तावेजों का जखीरा, शहर में बना चर्चा का विषय।

शातिर दिमाग का फर्जी ट्रैक्टर ड्राइवर से बना शातिर लिपिक नागेश बाबू और कर्मचारी धीरज राजपूत ने जलाए सरकारी दस्तावेज।

लगातार खबर चलने की बात से नगर पालिका में जलाए गये महत्वपूर्ण दस्तावेज।

आखिर ऐसी क्या बात थी कि आधी रात के बाद दस्तावेजों को आग के हवाले किया गया।

ऐसा प्रतीत होता है कि इन दस्तावेजों में कहीं ना कहीं हेरा-फेरी का मामला रहा होगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल का कमाऊ पूत व दाहिना हाथ कहलाता है फर्जी ट्रैक्टर ड्राइवर से बना लिपिक नागेश बाबू।

इतना सब होते हुए नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, आखिर ऐसा क्यों?

कमाऊ पूत एवं अपने दाहिने हाथ फर्जी ट्रैक्टर ड्राइवर से बना शातिर लिपिक नागेश बाबू पर क्यों मेहरबान है अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »