Satyavan Samachar

फूलपुर। आधी रात मेडिकल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई सील किया गया प्राइवेट अस्पताल साथ ही संबंधित अस्पताल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज

फूलपुर। आधी रात मेडिकल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई सील किया गया प्राइवेट अस्पताल साथ ही संबंधित अस्पताल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज, सोमवार रात करीब 8:00 बजे जिला उपमुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिक्षक व पुलिस टीम के साथ प्राइवेट अस्पताल की जांच पड़ताल के बाद ओपीडी वार्ड डॉक्टर चैंबर को सील कर दिया गया। जहां सोमवार दिन में ही फूलपुर स्थित में रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट, फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर सहित कई सोनोग्राफी सेंटर जांच केंद्रों की उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह की उपस्थिति में स्थलीय जांच की कार्रवाई की गई थी तो वही रात आठ बजे रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक अस्पताल को सील कर दिया गया, अपने भारी दलबल के साथ पहुंचे जिला उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद चौधरी ने सील की कार्रवाई करते हुए एन आईसीयू , ओपीडी चेंबर, तीन अलग अलग वार्ड , रिसेप्शन काउंटर ओपीडी रजिस्टर सहित सीसी टीवी कैमरे को भी सील कर दिया वहीं आरोपी रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट व संचालक प्रशांत कुमार शर्मा के विरुद्ध भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (3) के तहत स्थानिक कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया, अस्पताल के सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मेडिकल जांच टीम में प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत , चिकित्सा अधिकारी मुन्नीलाल अग्रहरि, आई ओ मुकेश मौर्या, ए सी एम ओ स्टेनो संजय यादव सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व कोतवाली पुलिस उपस्थित रही। वही सोमवार सुबह से शाम तक तहसील क्षेत्र में मानक के विपरीत व अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथोलॉजी, सोनोग्राफी ,जांच केंद्र व प्राइवेट अस्पतालों को लेकर आजमगढ़ जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी फूलपुर व फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाo शशिकांत व स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की जिसमें मौके पर फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर में जहां संबंधित शिकायत व जांच आदेश को लेकर जांच की गई जिसमें सोनोग्राफी सेंटर के स्थापित मशीन आदि को तय स्थान व मानक के विपरीत पाते हुए उसे सील कर दिया गया , तो वहीं इसी परिसर में स्थापित जांच एक्सरे आदि को सही पाते हुए कार्रवाई से अलग रखा गया, साथ ही फूलपुर तहसील गेट के सामने संचालित रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक अस्पताल पर भी संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसमें उक्त चाइल्ड केयर यूनिट (अस्पताल) के सम्बन्धित कागजात संचालक डॉक्टर प्रशांत कुमार शर्मा द्वारा उपलब्ध न कराए जाने के बाद उचित कार्रवाई के लिए संबंधित टीम द्वारा लिखा पढ़ी की के बाद स्थानीय कोतवाली में भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया,


साथ ही अन्य पैथोलॉजी सेंटर सोनोग्राफी सेंटर आदि कि जांच की गई इस दौरान क्षेत्र में संबंधित सेंट्रो प्रतिष्ठानों पर अफरा , तफरी का माहौल रहा , संचालक अपने अपने जांच केंद्रों का सटर गिरा कर गायब हो गए, इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के द्वारा जारी दिशानिर्देश में मेडिकल विभाग संबंधित टीस के साथ व पुलिस फोर्स के साथ फूलपुर में संचालित, स्थापित जांच केंद्रों, सोनोग्राफी सेंटर की स्थलीय निरीक्षण, कागज पत्रावली सहित अन्य सभी मानकों की जांच की गई जिसमें फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी सेंटर को मानक के विपरीत पाए जाने पर उसे तत्काल सील कर दिया गया, उन्होंने बताया की आगे भी तहसील क्षेत्र में चल रहे मानक के विपरीत व अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पतालों जांच केदो सोनोग्राफी सेंट्रो आदि मेडिकल संबंधित प्रतिष्ठानों की जांच की जाएगी।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली महाअभियान समाज कल्याण की दिशा में एक अद्वितीय वरदान!

 मध्य प्रदेश जबलपुर:- भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को जबलपुर में नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली का महाअभियान आज वर्तमान समाज के लिए एक अद्वितीय वरदान से कम नहीं जहाँ संगठन की केन्द्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन परम पूज्यनीया पूजा शुक्ला जी, सिद्धाश्रम चेतना आरुणी जी एवम महासचिव सिद्धाश्रमरन माननीय

Read More »

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »