पूर्व की घटना –
दिनांक- 04.09.2023 को थाना कोतवाली नगर व एटीएस वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लोकल काल को अन्तर्राष्ट्रीय काल में परिवर्तित कर सरकार राज्सव की हानि पहुँचाने वाले अभियुक्त 1. फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी म0नं0 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 2. शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद सा0 चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. कलीम अहमद पुत्र अली अहमद सा0 हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी करैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर तथा 1. नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद सा0 गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खान सा0 सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष को अलग- अलग स्थानो से भारी मात्रा में टेलिफोन एक्सचेन्ज का उपकरण बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सभी अभियुक्तों के विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का गिरोह है, जो अपने-अपने साथियों के भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु विदेशी प्रतिबंधित एप्प से अन्तर्राष्ट्रीय काल को लोकल काल में परिवर्तित करते हुए भारत सरकार के राजस्व की काफी क्षति करते हुए अपराध कारित करते थे। जिस पर
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में अभियुक्तों के विरूद्ध 02 गैंगचार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को प्रेषित किया गया था, जिनके अनुमोदन स्वरूप दिनांक- 12.12.2023 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0702/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ बनाम 1. फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी म0नं0 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 2. शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद सा0 चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. कलीम अहमद पुत्र अली अहमद सा0 हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी करैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर के पंजीकृत किया गया ।
विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा की जा रही है । उसी क्रम में-
दिनांक- 14.12.2023 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0711/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ बनाम 1. नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद सा0 गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खान सा0 सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष के पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 17.12.2023 को निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0711/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खाँन साकिनान सिधारी बबुआन थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष को अभियुक्त के घर बबुआन से समय 17.40 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
दिनांक- 17.12.2023 को निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0702/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम साकिन म0नं0-196 बाज बहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष को अभियुक्त के घर मोहल्ला बाजबहादुर से समय 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।