Satyavan Samachar

लोगों के लिए छलावा साबित हों रहा है सार्वजनिक सुलभ शौचालय !

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:

जलालपुर अम्बेडकरनगर। लाखों रुपए की लागत से बना सार्वजनिक सुलभ शौचालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का खुलेआम माखौल उडाया जा रहा है। सरकार द्वारा गांवो में स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपए की लागत से प्रत्येक ग्राम सभा में एक-एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया कहीं-कहीं तो यह सुलभ शौचालय किसी प्रकार से चल रहे हैं तथा कहीं कहीं यह शौचालय मात्र लोगों के लिए छलावा साबित हो रहा है । ऐसा ही एक सुलभ शौचालय सुल्तानपुर खुर्द में देखने को मिला जहाँ तमाम समस्याएं व्याप्त है। शौचालय बद्तर हालत से जूझ रहा है तथा स्नान घर में टोटी ही नहीं लगाई गई है । यहां पर लगे पत्थर धीरे-धीरे धराशायी होते जा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की चलते यह सार्वजनिक सुलभ शौचालय संचालित ही नहीं हो सका लोगों की माने तो शौचालय के लिए बना गढ्ढा भी तहस नहस हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि यह शौचालय नाम मात्र का रह गया है एक दिन भी यह शौचालय प्रयोग में नहीं आया और धीरे-धीरे टूट कर समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया है। इसके संचालित ना होने से महिलाओं व पुरुषों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चर्चा है की घटिया निर्माण के चलते इस सुलभ शौचालय की हालत दिनों दिन बद्तर होती जा रहा है।
शौचालय के संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया की शौचालय पूर्ण रूप से चालू हालत में है। जब इस विषय में एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी से की गई तो उन्होंने कहा कि शौचालय में जो भी समस्या होगी इसका जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला- दमोह :- पथरिया थाने के अंतर्गत नशा विरोधी जन आंदोलन तहत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह एवं पथरिया के कार्यकताओं ने १ पेटी अबैध शराब पकड़ी स्थान संजय चौराहा के पास आरोपियों के (1) नाम श्री राम पटैल निवासी पथरिया जो आरोपी टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल गाड़ी से

Read More »

शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में संविधान दिवस मनाया गया।

आज दिनांक -26-11-2024 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर भारत का संविधान उद्देशिका का वाचन कर बालक बालिकाओं को शपथ दिलाई गई। विघालय के बालक बालिकाओं के द्वारा संविधान दिवस के महत्व के बारे में वार्ता, चर्चा विघालय में भारतीय संविधान की जागरूकता हेतु विघार्थियों के द्वारा भाषण,

Read More »

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।

मार्टीनगंज (आजमगढ़) विकासखंड मार्टीनगंज के अंतर्गत कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया तीसरे दिन कबड्डी सीनियर की में भादो प्रथम जूनियर वर्ग में न्यू मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल कोहरौली की टीम प्रथम कबड्डी बालिका जूनियर में

Read More »

भीम सेना ने मनाया संविधान दिवस।

भीम सेना के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के समर्थन में संविधान दिवस समारोह माण्डा खास प्रयागराज में सुरेश चंद्र राव राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! संविधान दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुमार सरोज संरक्षक भीम सेना ने कहा कि बाबा साहब डा० भीम राव

Read More »