Satyavan Samachar

स्कूली बस मोड़ पर हुई बेकाबू,गहरी खाई में पलटी, 26 बच्चे घायल !

सुधिर सिंह राजपूत औरैया : 

मऊ।उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के मंडाव के पास शुक्रवार सुबह स्कूली छात्रों से भरी बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई।हादसे में बस सवार 26 छात्र घायल हो गए।बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला और सीएचसी फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।स्कूल पलटने की सूचना मिलने पर एसडीएम मधुबन अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल चाल लेने के साथ इस मामले में रामपुर पुलिस के साथ एआरटीओ के इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा स्थित एक निजी स्कूल है।शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे रोज की तरह स्कूल की बस अलग-अलग जगहों से 26 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।स्कूल से डेढ़ किलोमीटर फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के पुरवा मंडाव के पास मोड़ पर मुड़ते दौरान बस बेकाबू हो गई।चालक बस पर नियंत्रण पा पाता उससे पहले ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग पांच फीट गहरे खाई में पलट गई।

हादसे में स्कूल बस में सवार राघेन्द्र (13) निवासी हकारीपुर, शौर्या (9) हकारीपुर, नीतीश (13) हकारीपुर, अर्चना (16) हरियाव, अध्यपिका अनुराधा पाण्डेय (40), शिखा (15) वर्ष निवासी भठिया, दीपशिखा 16 वर्ष भठिया, प्रतिज्ञा 12 वर्ष निवासी सुल्तानीपुर, अनुष्का 17 वर्ष निवासी परदहा, अनामिका (17) जगनपुर, प्रशांत (17) निवासी परदहा, दीप्ति (16) निवासी भठिया, सोनू (13) निवासी हरियाव, शिशिर (12), आयुष (6) कुशहा नसीरपुर, आदिति (10) कुशहा नसीरपुर, प्रियांशु (16) निवासी सीधा अहिलासपुर, दिव्यांशु पाण्डेय 15 निवासी जगनपुर तथा परिचालक चंद्रभान (48) कंडक्टर बस का निवासी ढंढवल पटराव घायल हो गए।

घायलों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने बच्चों को बस से निकाला और घटना की सूचना रामपुर पुलिस के साथ प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे रामपुर एसओ ने सभी घायलों को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मधुबन अवधेश कुमार चौहान भी अस्पताल पहुंचे।उन्होंने गंभीर हालात में घायल शिक्षिका की जानकारी लेकर अपने देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजवाया। साथ ही इस मामले की पूरी जांच करने के लिए रामपुर एसओ को दिशा निर्देश देने के साथ एआरटीओ को इस मामले में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।

इस हादसे के बाद उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के बीच भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कई अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि अन ट्रेंड चालकों द्वारा स्कूल वाहन चलवाए जा रहे हैं। यह हादसा भी चालक की लापरवाही से हुआ। हादसे के बाद बस ड्राइवर घायल बच्चों को मौके पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव शुभम सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना। उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों से भी बात की और उनके इलाज में हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिलाया। फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दीपावली से पहले मिलने लगे निशुल्क एलपीजी सिलेंडर, 1.86 करोड़ परिवार को मिलेगा लाभ

योगी सरकार ने जारी किया निशुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरण का शासनादेश शासनादेश जारी हाेते ही वितरित किये जाने लगे निशुल्क एलपीजी सिलेंडर पिछले वर्ष 1.85 करोड़ परिवार ने उठाया था निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का लाभ हर वर्ष साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर वितरित किया जाता है निशुल्क एलपीजी सिलेंडर लखनऊ,

Read More »

त्योहार के मद्देनजर व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ की अहम बैठक

औरैया,,जनपद के अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को अजीतमल तहसील सभागार में बाबरपुर,अजीतमल, मुरादगंज, भीखेपुर, अटसू ,आदि क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक की जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों ने जनपद में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने की मांग की है,साथ

Read More »

स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी की पुण्यतिथि में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव पहुंचे !

जिला दमोह मध्य प्रदेश श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा मेरा अनन्य भक्त थे स्वर्गीय भुज्जीलाल सेन जी दमोह:-भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम सड़क हरदुआ में 5 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया दुर्गा चालीसा के

Read More »

मिशन शक्ति फेज 5.0 को सफल बनाने में सराहनीय कार्य करने वाली महिला बीट पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

श्री हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु किये गये कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओ व एकीकृत हेल्प लाइन न. UP 112, महिला हेल्प लाइन न. 1090, चिल्ड्रेन हे0ला0न0 1098,साइबर अपराध हे0ला0न0 1030 ,मुख्यमंत्री हे0ला0न0 1076, POSH एक्ट आदि की बरामदगी तथा

Read More »