सुधिर सिंह राजपूत औरैया.
दिबियापुर: कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला अशोक कुमार का पुलिस ने किया क्रिया कर्म । मृतक अशोक कुमार का कोई भी नहीं था पारिवारिक जन दिनांक 03/12/23 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 31/372 तीसरी मंजिल पर एक अधेड़ जिसका नाम अशोक कुमार मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है काफी गंध आ रही है संभवतः दो या तीन दिन मृत्यु के हो चुके हैं और कमरे के अंदर से दरवाजा बंद है । मृतक का कोई भी परिवारजन नहीं था । दिबियापुर पुलिस उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश यादव एवं चीता 7 मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चिचौली ले गए । पोस्टमार्टम के पश्चात आज दिनांक 04/12/23 को दिबियापुर पुलिस उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार अवस्थी , हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कॉन्स्टेबल अंशु ने परिवार का फर्ज निभाते हुए दिबियापुर नहर पर स्थित मुक्तिधाम पर मृतक अशोक कुमार की चिता को अग्नि देकर विधि विधान से क्रिया कर्म किया । पुलिस के इस मानवीय कार्य को देखकर लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की !